अंबिकापुर@सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खलासी की मौत

Share

अंबिकापुर, 28 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बोधा में मंगलवार को घर के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से बस का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खुटू राम उम्र 61 वर्ष बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बोदा का रहने वाला था। वह शमीम बस में खलासी का काम करता था। बस उसके घर के पास सड़क से ही गुजरती है। वह उतर कर प्रति दिन अपने बच्चों के लिए कुछ खाने का सामान पहुंचा दिया करता था। 27 दिसंबर को वह अपने घर के पास बस रूकवाकर सामान पहुंचाने अंदर गया था। सामान पहुंचा कर वापस सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले तो देखे की वह घायल पड़ा हुआ है। पूछने पर बस का ड्राइवर ने बताया कि अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। परिजन उसे निजी वाहन से इलाज के लिए बतौली अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply