अंबिकापुर,@पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासियों ने दिया धरना

Share

अंबिकापुर, 28 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। लखनपुर के बंधाघुटापारा के लोग पेय जल की समस्या से जूझ रहे हैं। पीने योग पानी नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परेशान ग्रामीणों ने 6 महीने पूर्व रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पेय जल की समस्या दूर करने की मांग की थी। कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही गांव में नल-जल योजना से गांव में पानी पहुंच जाएगी। पर आज तक गांव में एक हेंड पंप भी नहीं लगा। इन गंभीर समस्या को देखते हुए समाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में धरना प्रदर्शन कर पानी की समस्या दूर करने की मांग शासन-प्रशासन से की है। ग्रामवासियों का कहना है कि यहां के लोग कई सालों से पीने का साफ पानी के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन उनका सुनने वाला कोई नहीं हैं। 6 महीना पहले रैली निकालकर कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन दिया गया था। जिसमें कलेक्टर ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया था कि नल-जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचा दिया जाएगा। लेकिन नल जल योजना तो दूर की बात है यहां एक नया बोरिंग तक नहीं लग पाया। ग्राम में लगभग 50 घर है और 300 से अधिक लोग एक साथ निवास करते हैं। लगभग आधा किलो मीटर दूर में मात्र एक बोरिंग है, जिसका पानी पीने योग्य नहीं है। हैंड पंप चलाने से लाल पानी निकलता है। इतने बड़े बस्ती में मात्र एक बोरिंग है, और लोग जरूरत से अधिक होने के कारण समय पर पानी नहीं मिल पाताार है। नहाने धोने के लिए लोग तालाब के पानी का उपयोग करते हैं। जो काफी दूर होने के कारण परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मैं आबादी के हिसाब से कम से कम तीन से चार बोरिंग होना चाहिए। अगर किसी के घर में शादी व्याह होता है तो उसे टैंकर से पानी मंगाना पड़ता है। धरना प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर सिन्हा, सरदेश मेहता, ज्योति चौरसिया, सुरेश राम बुनकर, सर्वेश्वरी बागे, अनीता टेकाम, अनीता पैकरा, रुदायन और ग्रामवासी शिवनाथ, जीतू, हरिनंदन, महेश, अर्जुन, महेश, वीरेंद्र, तपेश्वर साथ, राम परमेश्वर, सुखनी सोनमती, दूरजो, विमला एवं अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply