चंडीगढ़ @ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

Share


पंजाब लोक कांग्रेस नाम से बनाई नई पार्टी


चंडीगढ़ , 02 नवम्बर 2021 (ए)। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा। इसके साथ ही उन्‍होंने पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन पहले ही कह चुके थे कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे। कैप्टन ने अपनी पार्टी के गठन का ऐलान किया था।
पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी से अपना इस्‍तीफा भेजा। इसके बाद कैप्‍टन ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा भी कर दी। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा। इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी व सोनिया गांधी के शह पर लगातार उनका अपमान करते रहे।
पिछले 27 अक्‍टूबर को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी के नाम का एलान बाद में करने की बात कही थी। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह केंद्रीय कृषि कानून का मामला सुलझ जाने के बाद भाजपा से अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में तालमेल कर सकते हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में माने जाते रहे हैं। कैप्टन के दम पर ही कांग्रेस दो बार पंजाब में सत्ता हासिल कर सकी, लेकिन पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू की इंट्री के बाद से कैप्टन के लिए पार्टी में राह कठिन हो गई थी। सिद्धू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने तो कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर लगातार हमलावर रहे। हाईकमान को पूरी जानकारी होने के बाद भी हाईकमान ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया। आखिरकार कैप्टन को सीएम पद छोड़ना पड़ा था।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply