कोडरमा ,27 दिसंबर 2022 (ए)। धनबाद रेल मंडल के कोडरमा गया रेल खंड स्थित टनकुप्पा स्टेशन के पास मालगाड़ी की 3 बोगियां बेपटरी हो गई है। इस हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। वहीं, इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि धनबाद मंडल के कोडरमा गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर मंगलवार 27 दिसम्बर की सुबह 3.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/एबी अप लाइन पर मालगाड़ी के 3 वैगन के बेपटरी होने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर गोमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच चुका है और पटरी से मालगाड़ी को हटाया जा रहा है। इधर दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित कर किया जाएगा वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
