अंबिकापुर@भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव एवं सरगुजा जिले के पदाधिकारी

Share


अंबिकापुर, 26 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारत जोड़ो यात्रा सांसद एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही है। ये यात्रा 150 दिन चलेगी और ये कन्याकुमारी से कश्मीर में पहुंचकर 3570 किलोमीटर के यह यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में नफरत से दूर होकर आपसी भाईचारा के निर्मित कर मोहबत से देश वासी रहे उनके दुख और दर्द को राहुल गांधी सुन भी रहे है और सुधार के लिए सरकार को बता भी रहे है। किसान युवा छात्र फिल्म जगत के हस्तियां विभिन्न दलों के नेता भी इस यात्रा के समर्थन में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहेभाई इस यात्रा में शामिल होने दिल्ली में बदरपुर से लाल किला तक की यात्रा में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन राष्ट्रीय महासहसिव विशाल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आव्हान पर प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के साथ युवा कांग्रेस के पवन साय सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, विधानसभा लुण्ड्रा के अध्यक्ष गलेंद्र यादव सहित सरगुजा जिले के छात्र नेतागण शामिल हुए। प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने बताया भारत में बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी लोगो को निराश हताश हो गए है युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहे देश के धरोहर को बेचा जा रहा है लोगो की आकांक्षाओं की उपेक्षा की जा रही है ये अन्याय के खिलाफ ये भारत जोड़ो यात्रा निकाला गया है जिसमे देशवासियों को हो रही परेशानी को जानने का प्रयास के निराकरण के लिए भी पहल हो रही है सरकार को अवगत भी कराया जा रहा है सरगुजा जिले के लगभग 20 साथियों ने इस यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply