सूरजपुर@नवोदय विद्यालय में मनाया गया प्रथम वीर बाल दिवस

Share

सूरजपुर, 26 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई ,जिला-सूरजपुर में सिखों के आध्यात्मिक गुरु, गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के शहादत दिवस को प्रथम बाल वीर दिवस के रूप में प्राचार्य डॉक्टर आर.पी. यदु के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन म ें सफलता पूर्वक मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ । सर्वप्रथम कार्यक्रम के संचालक हिंदी शिक्षक चितरंजन कुमार चौहान द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के चार देशभक्त पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह की कुर्बानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि समर्पित की। कक्षा 10वीं की होनहार छात्राओं में भूमिका सोनवानी, माही जायसवाल, भारती रवि, संध्या आंडिल्य ,सुहानी साहू एवम कक्षा दसवीं के छात्र विष्णु प्रताप ने प्रेरणास्पद देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के वरिष्ठ विद्वान शिक्षक डॉ. जेड. एच. सिद्दीकी ने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के जीवन वृतांत एवं देशभक्ति की जानकारी विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अपने देश की आन, बान व शान के लिए इन वीर बालकों ने अपना प्राण उत्सर्ग कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कहानी लेखन प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं ब अरावली सदन की छात्रा सौम्या कुशवाहा ने प्रथम , उन्नति उपाध्याय आठवीं व अरावली सदन की छात्रा ने द्वितीय एवं आरती यादव कक्षा छठवीं ब नीलगिरी सदन की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में आयुष कुमार 10वीं व नीलगिरी वरिष्ठ ने प्रथम, श्रद्धा सोनवानी नवमी अरावली सदन ने द्वितीय एवं गायत्री राजवाड़े नवमी अरावली सदन की बालिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय काउंसलर श्री रमेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को “चार साहबजादे” फिल्म दिखाई गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री डी.आर. कँवर, कंप्यूटर शिक्षक श्री देवांगन सर, श्री प्रमेंद्र सिंह ,श्री आशुतोष कुमार, अंग्रेजी शिक्षक श्री उमेश कुमार ,शिक्षिका सुश्री शिखा सुरेला, शिक्षिका पद्मिनी तिवारी ,कला शिक्षक श्रीवास्तव सर ,अंग्रेजी शिक्षिका सुश्री रमा सोलंकी ,अन्य समस्त सम्माननीय विद्यालय के कर्मचारियों एवं प्रतिभाशाली अनुशासित विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply