दुर्ग@अटल जी की मूर्ति लगाने को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता

Share

दुर्ग ,25 दिसम्बर 2022(ए)। भिलाई स्थित कैंप क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाने को लेकर जमकर विवाद हो गया है। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। मौके पर हुए पथराव कर दिया ढ्ढक्कस् अफसर और सीएसपी प्रभात कुमार घायल हो गए।
क्या है मामला
जिस क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद हुआ है उस स्थान पर कांग्रेसी विधायक ओपन जिम बनाना चाहते थे। मगर भाजपा ने अपने समर्थकों के साथ यहां अटल जयंती का कार्यक्रम रख लिया। इसके बाद से सारा विवाद आरंभ हो गया।
बता दें आज रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। जिसे लेकर भाजपा अलग-अलग स्थानों में कार्यक्रम कर रही है। इसी कड़ी में इस क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बीजेपी ने पहले ही इस गार्डन को अटल जी के नाम से कर दिया है। साथ ही रविवार को नेता अटल जी की मूर्ति स्थापित करने पहुंचे थे। मगर इस दौरान गार्डन में विवाद हो गया। बाद में किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया गया है और गार्डन में ही अस्थाई रूप से मूर्ति को स्थापित किया गया। पुलिस के हस्तक्षेप के चलते यह मामला फिलहाल शांत हो गया है।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं

Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …

Leave a Reply