कोरबा, 25 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत। पुलिस सहा. केंद्र जटगा थाना कटघोरा के ग्राम बरबसपुर में ग्राम वासियों को हमर बेटी हमर मान,अभिव्यक्ति एप्प , साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच, यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। ग्राम बरबसपुर में जाकर कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामवासियों संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराइयों से बचने की सलाह दिया गया । वहीं थाना करतला के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) करतला के प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ को भी हमर बेटी हमर मान,अभिव्यक्ति एप्प,साइबर क्राइम गुड टच बैड टच, यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) करतला के प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराइयों से बचने की सलाह दी गयी ।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …