अंबिकापुर, 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा क्षेत्र में कडकराते ठंड को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन जिला सरगुजा इकाई ने अंबिकापुर से 13 किलोमीटर दूर शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला मं मेन्ड्रा कला ग्राम में पहुंच स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण पूजा अखिल भारतीय महिलाओं ने किया किया एवं स्कूल जन शिक्षक श्री दिनेश शुक्ला ने सरस्वती मंत्र का गायन किया स्वागत सम्मान समारोह मे स्कूल की बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का मन मोह लिया नन्ही मुस्कान प्रभारी सीमा अग्रवाल ने कहा कि आप स्वस्थ रहें एवं अपनी पढ़ाई अच्छे से करते रहें। छाीसगढ़ प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमलता गोयल ने कहा कि आप सभी बच्चों को कठिन परिस्थितियों में भी पढ़ाई स्वयं करना है एवं विचलित नहीं होना है हम सब एवं शिक्षक गण आप सभी का साथ देंगे आपको पढ़ाई में कोई दिक्कत हो तो शिक्षक के पास आए एवं उसे जानकारी प्राप्त करें आपके बीच से ही कोई कलेक्टर, डॉक्टर बन सकता है एवं इस बीच बच्चों से भी पूछा गया आप की क्या इच्छा है बच्चों ने अपने मन की बात रखी जिसमें नर्स,सिपाही, सेना के जवान इत्यादि बनने की इच्छा जाहिर की। मिडिल स्कूल के प्राचार्य श्री अजीत कुमार पाठक ने कहा कि ठंड की वजह से कई बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे थे। अब स्कूल पहुंचकर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी नहीं हो पाएगी । शिक्षक श्री हरिदास बघेल, श्री मधुसूदन कुशवाहा तारा सिंह, संध्या विश्वकर्मा, हेमलता टोप्पो, प्राइमरी प्रधान प्राचार्य माधुरी दुबे, पद्मिनी भगत सुषमा अंबष्ट संयोगिता खलखो प्रेमाराय जरीना बेगम श्री प्रकाश प्रजापति ने कार्यक्रम की व्यवस्था में सक्रिय रहे मंच संचालन आभार प्रदर्शन शिक्षक रेनू गोयल गोयल ने किया।
500 बच्चे कक्षा छठवीं से आठवीं के बीच अति जरूरतमंद 100 बच्चे को नई ऊनी जैकेट एवं टोपी का सहयोग किया गया तथा बाकी सभी उपस्थित बच्चे को कापियां पेंसिल रबड़ का सहयोग किया । अग्रवाल महिलाएं कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल प्रसार मंत्री तरुणा अग्रवाल जिलाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, डॉक्टर लता गोयल, संतोष अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, ,उषा सांपरिया उर्मिला गोयल गरिमा अग्रवाल किरण सोनी ने सहयोग कर कार्यक्रम को गरिमामई बनाया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …