बैकुण्ठपुर@कुछ दिन बाद 2023 लगना,क्या इस वजह से भाजपा के अंदर एक नई ऊर्जा आ गई,दिखाने लगी विपक्ष का ताकत?

Share

  • 2023 के लिए भाजपा ने बनाया माहौल, वक्त है पछताव का:नारायण चन्देल
  • स्थानीय विधायक को लेकर जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने गाना गाया कहां तुम तो ठहरे परदेसी 2023 में विदेश चले जाओगे
  • 4 साल बाद भाजपा का हल्ला बोल,आम सभा मे दिखी भारी भीड़
  • क्या भाजपा जिस प्रकार अभी ऊर्जा दिखा रही है क्या यह उर्जा 2023 तक बरकरार रहेगी?
  • 4 साल सोती विपक्ष अचानक हमलावर कैसे हो गई, साा पर हो रहा अब भाजपा का हमला
  • मनेन्द्रगढ़,चिरिमिरी व बैकुण्ठपुर में भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम सम्पन्न

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। 4 साल तक जनता विपक्ष खोज रही थी और विपक्ष ना जाने कहां खो गया था बीच-बीच में जब तिथि फिर सो जाती थी पर अचानक इतनी उर्जा कहां से आ गई थी अब लगातार हमले कर रहे हैं कहीं यह 2023 के लिए तो ऊर्जा नहीं दिखा रही? 4 साल बाद नींद से जागी विपक्ष जिस प्रकार अब साा पर हमला कर रहे हैं ऐसा लग रहा है कि इनके अंदर उर्जा का संचार तेज हो गया है।
जनता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नारा दिया था वक्त है बदलाव का.. जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए थे… लेकिन 2022 आते-आते ही अब जनता के मन मानस में यह बैठ गया है कि वक्त है पछताव का.. उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है पैसे लेकर पोस्टिंग की जाती है पूरा राजस्व अमला भ्रष्टाचार में लिप्त है लोगों को जायज काम के लिए दफ्तरों के चक्कर काटना पड़ता है। भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छाीसगढ़ बचाओ अभियान में आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के नगर पालिका कांप्लेक्स में आयोजित भाजपा की आमसभा में भारी भीड़ रही इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक कटघोरा लखन लाल देवांगन, पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, अनुराग सिंहदेव भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, शैलेष शिवहरे, श्रीमती रेणुका सिंह, देवेंद्र तिवारी, श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, श्रीमती वंदना राजवाड़े, भानु पाल, जवाहर लाल गुप्ता, रवि शंकर शर्मा, डॉ. राकेश शर्मा, लक्ष्मण राजवाड़े, पंकज गुप्ता, अंचल राजवाड़े, हर्ष गुप्ता, शारदा गुप्ता, प्रखर गुप्ता, अनिल साहू, बिपिन बिहारी जायसवाल, लकी सिंह, मंजू जीवनानी, सलमान अहमद, सुवेज अहमद, सुभाष साहू, बसंतराय, राजेश सिंह, अरुण जायसवाल सहित अनेक भाजपाई उपस्थित रहे।

4 साल पहले नारा दिया था वक्त है बदलाव का,ये कांग्रेस सरकार की नाकामयाबी का वक्त है
चिरिमिरी जिला एमसीबी में भाजपा ने हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जब 4 साल पहले नारा दिया था वक़्त है बदलाव का ये कांग्रेस सरकार की नाकामयाबी का वक़्त है। आज कांग्रेस में बेरोजगारी की संख्या बढ़ी चिरिमिरी छेत्र में ही हजारों युवा बंद पड़ी खदानों से कोयला बीनने के लिए मजबूर है कांग्रेस के शासन में अपराधों का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। अवैध रूप से चलने वाले धंधों में कांग्रेस सरकार में इजाफा ही हुआ है। गौठान योजना के द्वारा सरकार वाहवाही लूट रही है लेकिन जमीनी हकीकत से कोषों दूर है, कांग्रेस के बुद्धिजीवी ये बताये की क्या जनता का दोहन ही सरकार की उपलब्धि है। ये सरकार पलटी मार सरकार है इस कार्यक्रम में भारी तादाद में भाजपा के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमे  नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव्, भारत सिंह सिसोदिया,पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, डोमरु बेहरा,रेणुका सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, लखन लाल श्रीवास्तव, प्रदीप सलूजा,राधेश्याम अग्रवाल, संजय सिंह, रीत जैन, रामेश्वर पांडे, पतिराज सिंह चौहान,नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह,चंद्रकांत पटेल अप्रवासी भारती सहित अनेक भाजपाई उपस्थित रहे।
विधयाक को व्यपार करने के लिए नही चुना जाता है
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि इस क्षेत्र के जनप्रिय नेता स्व.दीपक पटेल जी के श्री चरणों मे नमन करता हूं छत्तीसगढ़ की जनता को तस्तरी में सजा कर अटल जी ने छत्तीसगढ़ की अलग प्रदेश बना कर राज्य का निर्मण किया छत्तीसगढ़ में अटल जी आदर्श पुरुष है जिन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए कई सपने देखे थे उसी सपने को साकार करने के लिए फिर से एक जुट होना होगा, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जनता से छल कर के सरकार में आई है अब वक्त है पछताव का जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही जिस भरोशे के साथ वोट दिया था और गंगा जल उठा कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में शराब बंदी करेंगे लेकिन कोरोंकाल में सरकार ने घर घर शराब पहुचने का काम किया था जिसकी हम सब निंदा करते है इस क्षेत्र के विधायक को आने वाले चुनाव में सबक सिखाना है। भूपेश सरकार में अवैध कारोबारियों को खुली छूट है कोयले के माफिया सक्रिय हो गए, विधयाक को व्यपार करने के लिए नही चुना था हमने कबाड़ी शराबी कोयला माफियाओ रेत का माफियाओ को खुली छूट देने वाले विधयाक को बदलने का समय मे अब सारे लोगो को बदलने का समय आ गया है।पिछले दिनों बिलासपुर में एक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है नित नए किस्म के अपराध अब छत्तीसगढ़ में आम हो चले है।
स्थानीय विधायक को आम जनता से मिलती नहीं, अगर भेंट हो जाए तो उसकी समस्या सुनती नहीं
कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि स्थानीय विधायक को आम जनता से मिलती ही नहीं है। अगर किसी से भेंट हो भी जाती है, तो उसकी समस्या सुनी नहीं जाती है। आज भी जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मेरे पास आ रही है, मुझसे जो संभव मदद हो सकती है मैं करता हूं।
कोरिया जिले के लोग काफी ऊर्जावान हैं
विगत भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का कोरिया जिले से काफी लगाव था कोरिया जिले के लोग काफी ऊर्जावान हैं तथा विपरीत परिस्थितियों में लड़ना जानते हैं जो उम्मीद है 2023 में कांग्रेस को हराकर भाजपा का कमल खिलाया जाएगा।
चिरमिरी में अवैध कोयले की खदान खुली है तो जनकपुर क्षेत्र में बालू की तस्करी चालू है
अनुराग सिंहदेव ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस के जितने नेता बने है वो चंदा कलेक्शन के लिए बनाए गए है कांग्रेस के नेताओ की घोटालों से बड़ा संबंध रहा है। कोयला घोटाला, 2जी घोटाले हर जगह कांग्रेस में घोटाले और भ्रष्टाचार का राज चल रहा है। शराब कारोबारियों के हौसले देखिए यहाँ एक आम आदमी को 5 लीटर शराब रखने के जुर्म में अंदर कर दिया जाता है सिंहदेव ने कहा कि यदि कानून है बना है तो राजा और रंक सब के लिए एक समान है। चिरमिरी में अवैध रूप से कोयले की खदान खुली है तो जनकपुर क्षेत्र में बालू की तस्करी चालू है। जिले में सब कुछ साा के इशारों पर ही चल रहा है इस बात से बिल्कुल भी संदेह नहीं होना चाहिए यदि साा के इशारों पर नहीं चलता तो इनके पास जो प्रशासन है इस को रोक में कामयाब होती। यदि हमारी सरकार आई तो इन भ्रष्टाचारियों के मंसूबों पर बुलडोजर चला दिया जाएगा अब जो सरकार आएगी वह अपराधियों पर बुलडोजर चलाएगी, हमे नोजवनो को संस्कार और संस्कृति से जोड़ना है।
स्थानीय विधायक जी की उपलब्धि है जिला विभाजन
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व शहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कहा कि बीते 4 साल में स्थानीय विधायक जी केवल एक ही उपलब्धिहै जिला विभाजन उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायक ने भरी सभा में कहा था कि उनके पिता के नाम से मनेंद्रगढ़ जिला बन रहा जिसकी उन्हें खुशी है उनकी सहमति से जिला बनाया गया है। शैलेष शिवहरे ने कहा कि विधायक अपने कार्यकाल की एक भी उपलब्धि नहीं गिना सकती हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त
भाजपा नेता तथा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है उसे उखाड़ फेंकने के लिए हम भाजपाई दिन दृढ़ संकल्पित है। बेरोजगारों को रोजगार देने की वजह यह सरकार रेप कोयला और शराब माफियाओं को रोजगार दे रही है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश ठगों की सरकार है
पूर्व विधयाक श्यामबिहारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अब हिटलरशाही पर उतारू है उन्हें जनता को रही तकलीफों से कोई लेना देना नही है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल ठगों की सरकार है जिसने विद्यर्थियों और मितानिन बहनों पुलिस के कर्मचारियों को छला गया है चावल के एक दाने से ही पूरी हांडी का पता चल जाता है कि चावल पक गया कि नही, समय समय पर भारती जनता पार्टी ने चिरमिरी की शान्त भूमि को शांत रखने का प्रयास करती रही वही पूरे एम सी बी जिले में अपराध और कोयला क़ाबड़ का भरपूर बोलबाला है। जिसे रोकना हम सब का दायित्व है भाजापा ने समय समय पर प्रदर्शन कर इस सरकार को जगाने का काम करते आ रहे है इस छेत्र में अब अंधेरगर्दी ही व्यप्त है। यहाँ पर अब माफियाओ का राज चल पड़ा है और हो भी क्यू न जहाँ पर मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए जब इन्ही में तालमेल नही बना पा रहा तो यह सरकार जनता की रक्षा कैसे करेगी


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply