सरस्वती शिशुमन्दिर में राष्ट्रीय गणित दिवस के साथ विज्ञान-आनन्द मेला आयोजित
अंबिकापुर, 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारत के महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर सरस्वती शिशुमन्दिर उमावि देवीगंज रोड में आनन्द मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान एवं गणित मॉडल, चित्रकला क्राप्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम एवं पाक कला में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रशांत शर्मा वैज्ञानिक बायोटेक अम्बिकापुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के पूर्व अध्यक्ष कपिलदेव नारायण पाण्डेय ने की। इस अवसर पर मंच पर व्यवस्थापक बसन्त कुमार गुप्त, सह व्यवस्थापिका प्रतिभा त्रिपाठी मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालयीन भैया, बहनों द्वारा सामूहिक लोकगीत ,एकल नृत्य आदि का आकर्षक प्रस्तुति दिया। कार्यकम परिपेक्ष्य में प्राचार्य मीरा साहू ने कहा बच्चों में रचनात्मक प्रतिभा बढ़ाने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है। मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा आज पूरी दुनिया भारत की ज्ञान-विज्ञान व जीवन पद्धति की ओर एकटक दृष्टि से निहार रहा है। सनातन धर्म ने ही हमें विज्ञान दिया है भारतीय खाद्य पद्धति दुनिया की उाम खाद्य पद्दति मानी जा चुकी है। उन्होंने तुलसी, गंगाजल, गाय , गोबर आदि की वैज्ञानिकता बताई। ऐसे आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोंच में अभिवृद्धि होती है। कपिलदेवनारायण पाण्डेय ने अपने आशीर्वचन में कहा आनन्द मेला बच्चों के व्यक्तित्व निखार में सहायक होते हैं। इससे छात्रों में रचनात्मक प्रतिभा जागृत होती है। पाक कला में बच्चों ने चटपटे व्यंजनों का स्टॉल लगाया। कार्यक्रम में पुष्पा सिंह (डाइट) , पीएन सिंह शा विज्ञान महाविद्यालय, सीवी सिंह के साथ अभिभावकों की भी काफी उपस्थिति रही।