नई दिल्ली @चीन की सीमा पर भारत ने तैनात की गरुड़ स्पेशल फोर्स

Share


नई दिल्ली ,22 दिसंबर 2022 (ए)।पड़ोसी देश चीन की हर चाल पर भारत की पैनी नजर है और चीन के खिलाफ भारत हर मोर्चे पर निपटने को तैयार है। भारत ने लद्दाख से अरुणाचल तक चीन सीमा पर गरुड़’ स्पेशल फोर्स तैनात किया हैं । गरुड़’ स्पेशल फोर्स की तैनाती के बाद चीन को साजिशों का मुहतोड़ जवाब मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2020 से ही भारतीय वायुसेना के गरुड़ स्पेशल फोर्स को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विशेषज्ञ अभियानों के लिए तैनात किया गया है। गरुड़ कमांडो चीन सीमा पर उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों से चीनी सेना की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। गरुड़ कमांडो को कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों और सैन्य अड्डों की सुरक्षा के लिए जाना जाता है। भारतीय वायुसेना ने एलएसी पर तैनात अपने विशेष बलों को उन्नत एके-103 के साथ अमेरिकी सिग सॉयर असॉल्ट राइफल जैसे नवीनतम हथियारों से लैस किया है। इसका नवीनतम संस्करण एके-203 मेक इन इंडिया योजना के तहत भारत में निर्मित किया जाएगा।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply