रायपुर @ दसवीं बारहवीं असाइनमेंट जारी- जनवरी तक जारी होंगे कुल छः असाइनमेंट

Share


रायपुर , 01 नवम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए अक्टूबर महीने का असाइनमेंट जारी कर दिया है यह तीसरा असाइनमेंट है। जनवरी महीने तक 6 असाइनमेंट दिए जाएंगे। वहीं बच्चों को 10 दिनों के भीतर असाइनमेंट पूरा करने स्कूल में जमा करना होगा। बता दें कि कोरोना के कारण इस बार इस कुल 2 अगस्त से शुरू हुए।देरी से स्कूल खुलने के कारण 10वीं तथा 12वीं कोर्स में कटौती हुई है। कोरोना काल मे स्कूल बंद की स्थिति में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए असाइनमेंट देने की व्यवस्था की थी। असाइनमेंट के माध्यम से बच्चों का हर महीने टेस्ट हो जाता है। पिछले साल की अव्यवस्था चालू शिक्षा सत्र में भी लागू है। असाइनमेंट के माध्यम से बच्चों का हर महीने टेस्ट हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अक्टूबर का असाइनमेंट आज जारी कर दिया।यह तीसरा असाइनमेंट है। नवंबर , दिसंबर व जनवरी में 1-1 दिया जाएगा।
असाइनमेंट के लिए 20 नम्बर-
विद्यार्थियों को मंडल द्वारा प्रत्येक असाइनमेंट के लिए 20 अंक दिए जाएंगे।यदि किसी विद्यार्थी को असाइनमेंट में कम नंबर मिलते हैं तो उस विद्यार्थियों को पृथक से कोचिंग दी जाएगी। विद्यार्थियों को असाइनमेंट जमा कर 10 दिनों के भीतर स्कूल में देना होगा। इसके बाद शिक्षक असाइनमेंट का मूल्यांकन कर मंडल के पोर्टल में नंबर दर्ज करेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply