Breaking News

अंबिकापुर@विश्व हिन्दु परिषद,बजरंग दल सरगुजा द्वारा अंबिकापुर के घड़ी चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का फूंका गया पुतला

Share


अमर्यादित,अशोभनीय विवादित व हिन्दु विरोधी बयान को लेकर सरगुजा विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने विरोध स्वरूप प्रदेश के मुखिया का किया पुतला दहन
अंबिकापुर, सरगुजा , 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल छाीसगढ़ प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भगवा पहनने वालों बजरंगियो को गुंडा व वसूली करने वाला बोलने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन अंबिकापुर के घड़ी चौक में किया गया। विहिप सरगुजा के जिला अध्यक्ष विनीत गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा भगवाधारियों के लिए इस प्रकार बयान बाजी करना बेहद शर्मनाक व आपçाजनक है, भगवा हिन्दू धर्म के स्वाभिमान का प्रतीक है मुख्यमंत्री का भगवा पर इस प्रकार टिका टिप्पणी करना समाज को बाटने जैसी मानसिकता को दर्शाता है। हिन्दू धर्म के प्रतीक भगवा को अपने राजनीतिक लाभ के लिये बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा। इसे हम सफल नहीं होने देंगे उनके इस प्रकार के बयान पर हिन्दू समाज आक्रोशित है। जिसके विरोध में आज मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार प्रचार के जिला प्रमुख आदित्य गुप्ता ने कहा कि विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल पुरे विश्व में अपनी कार्य प्रणाली देश, धर्म, संस्कृति व सेवा सुरक्षा संस्कार को लेकर कार्य करता है। त्याग, तपस्या व सर्मपण के कारण ही अभी तक देश में लाखों गौ वंश को कटने लाखों बेटियों को लव जिहाद के चंगुल से बचाने का कार्य बजरंग दल कर रहा है। लाखों हिन्दुओं को धर्मांतरित होने से बचाया जा रहा है। तो वही लाखों हिन्दु समाज का घर वापसी का काम लगातार जारी है। यही भगवाधारी हिन्दु समाज व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा वर्षों से संघर्षरत श्रीराम जन्म भूमि को मुक्ति दिलाने व रामसेतु को देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार से बचाया। बाबा अमरनाथ यात्रा को आतंकवादियो के कजे से मुक्ति दिलाने का काम भी यही भगवाधारी ने किया है। व देश में जेहादी मानसिकता से संघर्ष किया जा रहा है लाखों विद्यालयों व हजारों सेवा केन्द्रों को देश के उनवंचित क्षेत्रों में किया गया जहा कांग्रेस लगभग 75 वर्षों में भी नहीं पहुंच सकी। छाीसगढ़ प्रदेश के कवर्धा जिले में भगवा झण्डा का अपमान के विरुद्ध लड़े। और वर्तमान में गौ तस्कर, लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण के खिलाफ लगातार लड़ रहे । हिन्दू समाज से अपील है, ऐसे किसी बयान से प्रभावित ना हो भगवा का धारण निरंतर करे ।
विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री अनुज सिंह जी ने तीखे सवाल करते हुए कहा की जिन्हें लगता है हिंदू समाज भगवा धारण नहीं कर सकता, उन्हें इटली की ओर रुख करने की अत्यंत आवश्यकता है।और उन्हें यह मालूम होना चाहिए की यह भरत का देश भारत, और राम का ननिहाल और उनके पुत्रो का राज्य कौशल अर्थात् छाीसगढ़ है।और बजरंगी को वसूली बाज कहने से पूर्व भूपेश बघेल जी को अपने प्रशासनिक अधिकारी आई ए एस सौम्या चौरसिया से ई डी के छापे में मिले करोड़ों रुपए के बारे में पहले छाीसगढ़ की जनता को जवाब दें ।
विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष अभय सिंह एवं पदाधिकारियों ने बताया विहिप लगातार मेडिकल कैंप,वृद्ध आश्रम, सेवा संस्था,वनवासी क्षेत्रों मे संस्कार विद्यालय जैसे समाज हितो के लिए वर्षो से संचालित रहा है । पुतले में पेट्रोल डालकर एक साथ जलाये गये, भूपेश मुर्दाबाद के नारे, देश का बल बजरंगदल, हिन्दू समाज जिंदाबाद के नारे लगाए गए ।
विश्व हिंदू परिषद के नगर सह मंत्री विकाश शर्मा ने कहा कि पुरे भारत वर्ष सहित विश्व में शौर्य, शक्ति, धार्मिक अनुष्ठान व सर्व हिन्दु समाज की शक्ति भगवा ध्वज, भगवा रंग का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। भगवा का सम्मान हमारा स्वयं का सम्मान है। और इससे हम समझौता कभी नहीं करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद सरगुजा के जिलाध्यक्ष विनीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल , सह मंत्री अनुज सिंह ,जिला धर्म- प्रसार प्रचार प्रमुख आदित्य गुप्ता ,जिला समरसता प्रमुख संजीत गुप्ता, विभाग मंत्री अशोक अग्रवाल, सत्संग प्रमुख सियाराम गिरी ,नगर उपाध्यक्ष अभय सिंह, नगर मंत्री धर्मेंद्र सिंह, नगर सह मंत्री विकाश शर्मा व सोनू केशरी, नगर सह मंत्री ललन सिंह, सिकंदर सोनी, अंबिकापुर ग्रामीण अध्यक्ष अविनाश तिवारी , दिनेश शुक्ला ,बजरंगदल से आदर्श सिंह, अजीत केसरी, शुभम केसरी, केदार तिवारी, वासुदेव विश्वास,अतिश सिंह, अविनाश बारी, सत्यम कटारिया, प्रतिक सिन्हा, अविनाश सिंह, विकास गुप्ता ,वीरेंद्र भारती, भुनेश्वर जायसवाल, हिमांशु सिंह ,राहुल सिंह, समीर गुप्ता, सूरज दास , आशुतोष सोनी ,अंकुर विश्वकर्मा, आलोक मुंडा, संजय राजवाड़े, जवाहर सिंह व सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज उपस्थित था।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply