खडगवा, 21 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह खड़गवां जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के विद्यार्थियों ने विद्यालय स्तरीय,एवं जिलास्तरीय,संभागस्तरीय, राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अपना परचम लहराया एवं क्षेत्र और विधालय का नाम रोशन किया है।जिला के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डी डी तिग्गा के अथक परिश्रम एवं मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने विगत एक सप्ताह से आंध्रप्रदेश के गुंटूर मेंआयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्र मनीष सिंह आत्मज विजय सिंह ने तवा फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र पीयूष कुमार आर्मो आत्मज मोहर लाल ने तैराकी प्रतियोगिता में की दो विधाएं जीती। पीयूष ने रिले और एकल दोनों विधाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विद्यालय और छात्रों की इस उपलçध पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डी डी तिग्गा ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी हैं एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …