अंबिकापुर,@छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ का भव्य आयोजन धारा 49 को विलोपित किए जाने संबंधित सार्थक पहल

Share

अंबिकापुर, 21 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाने एवं इसी दिन पेंशनर्स डे के आयोजन के अवसर पर 17 दिसंबर को पेंशनर्स डे का आयोजन आकर्षक रूप से हजारों की उपस्थिति में जांजगीर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष विधानसभा एन पी चंदेल कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पांडे, विशिष्ट अतिथि संघ के प्रांत अध्यक्ष आर पी शर्मा, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी जांजगीर व्यास कश्यप उपाध्यक्ष जिला भाजपा अमर सुल्तानिया उपाध्यक्ष कांग्रेस संतोष शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा गुलाब सिंह थे। के आरंभ में अतिथियों का स्वागत स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष आरके था वाइट ने दिया जबकि मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि समाज के मार्गदर्शक और मेरे दिशा निर्देशक पेंशनर सी रहे हैं मैं आप सभी की समस्याओं के निवारण हेतु हरसंभव पहल विधानसभा के अंदर एवं सड़क पर आपके साथ सहयोग से करूंगा। धारा धारा 49 के तहत आपके के स्वातो के भुगतान के संबंध में जो बाधाएं आ रही हैं उस धारा को समाप्त करने के लिए मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से इस संबंध में चर्चा करूंगा एवं सार्थक समाधान निकले इसका प्रयास करूंगा। मैं सम्मेलन में संबोधन की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रांत अध्यक्ष श्री आरपी शर्मा ने अपने विचार रखते हुए पेंशनरों के समस्याओं के तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। संबोधन श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए श्याम लाल चौधरी, अनिल पाठक, गोपाल नायक, एमपी नामदेव, परस कौशिक, देवेंद्र पटेल, रामेश्वर राठौड़, जानकी प्रसाद शुक्ला, सी एस पांडे के साथ दर्जनों वक्ताओं ने पेंशनरों के संबंध में ज्वलंत समस्याओं सारगर्भित विचार रखते हुए सर्व सहमति से निम्नांकित प्रस्ताव पारित किए: धारा 49 को विलोपित किए जाने, 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले को एक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने, रेलवे किराया में रियायत दिए जाने, आयकर से मुक्त किए जाने, पेंशनर फोरम की बैठक नियमित किए जाने, लंबित 5त्न महंगाई भत्ता शीघ्र दिए जाने, पेंशनर सदन का निर्माण प्रत्येक जिला मुख्यालय में किए जाने, प्रतिवर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनिवार्यता समाप्त किए जाए, चिकित्सा भत्ता 1000 रुपए एवं एक्स ग्रेशिया न्यूनतम 25000 दिया जाए। इस सम्मेलन के अवसर पर सरगुजा संभाग से मोहम्मद हफीज खान, मोहम्मद रहीम खान, गुरु चरण सिंह, धीरेंद्र नाथ पांडे, भगवान चरण अग्रवाल, आरके कुशवाहा आदि ने भाग लिया। अंत में कार्यक्रम के अंत में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने जांजगीर में पेंशनर सदन बनाने के लिए विधायक मत्स्य रू.1000000 दिए जाने की घोषणा की। इस आशय की विज्ञप्ति प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत सिन्हा ने दी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply