Breaking News

रायपुर@राक्षस कहने पर सीएम बोले भगवा रंग धारण किए है तो क्या त्याग किए हंै

Share


भेट मुलाक¸ात कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री बिलाईगढ़ विधानसभा सोनाखान के लिए रवाना
रायपुर,20 दिसम्बर 2022 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 50 से ज्यादा विधानसभा का दौरा हो चुका है पूरा। हरियाणा के मंत्री के राक्षस कहने पर सीएम ने कहा की गेरुआ रंग भगुआ रंग सभी रंग एक त्याग का हिस्सा है। मैने बस ये पूछा की भगुआ रंग धारण किए है तो क्या त्याग किए है उसका जवाब तो दिए नही मुझे और राक्षस का सर्टिफिकेट दे दिए । आज सीएम ने दुखद घटना में ट्वीट किया इस पर कहा की जिनके माता पिता न हो उनके लिए सरकार की जिम्मेदारी है उन्हे संभाले ।
टी एस बाबा के भविष्य में मैं चुनाव को लेकर फैसला लूंगा इस बयान पर सीएम ने कहा की, ये कोई गलत बयान नहीं है सबका अधिकार है अपने भविष्य का फैसला लेना। भगवा रंग धारण अगर कर रहे है तो वो बताए उन्होंने त्याग क्या किया है भारतीय संस्कृति ने त्याग को सर्वोच्च स्थान दिया है और रही बात रंग की तो कोई रंग विरोध का प्रतीक नही होता है।
बीजेपी बोली गुंडई कौन कर रहा है राज्य को कौन लूट रहा, सबको पता है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम के भगवा रंग और प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने अजय चंद्राकर की सभा में पतराव पर दिया सख्त बयां।
बीजेपी ने कांग्रेस पर की ऐसी टिपण्णी वीडियो जारी

बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल के भगवा रंग और बजरंगियों पर की गई टिपण्णी पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि भूपेश बघेल के बयान ने स्पष्ट कर दिया कि वह हिंदुओं से कितनी घृणा करते हैं। बजरंगी गुंडे हैं एवं भगवा पहनने वाले वसूली बाज है।
यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मांग की है कि भूपेश बघेल अपने बयान पर माफी मांगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर की सभा में पथराव पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी बयान जारी कर कांग्रेस को लताड़ा है।
ओपी चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस की निम्न स्तर की राजनीति का प्रमाण है यह वारदात, कांग्रेस डर गई है। भ्रष्टाचारी कांग्रेस के खिलाफ छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज बुलंद करते रहेंगे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply