सूरजपुर,@खरीदी केंद्रों में किसानों को नहीं मिल रही राहत

Share

सूरजपुर, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद धान खरीदी केंद्रों में किसानों को राहत नही मिल पा रही है।देवनगर समिति से जुड़े एक किसान ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा है कि देवनगर समिति में वह चार से पांच बार गया पर उसका टोकन नही काटा जा रहा है।कल्याणपुर का हरिनारायण साहू नामक किसान के अनुसार समिति में पदस्थ प्रबंधक व कम्प्यूटर आपरेटर की मनमानी चरम पर है।यहां केवल अपनो को उपकृत किया जा रहा है जबकि आम किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। किसान के अनुसार कई वर्षों से यहां वे पदस्थ है जिससे उनकी मनमानियों पर कोई लगाम नही है।उन्होंने कलेक्टर से शिकायतों की जांच करा कर समुचित कार्रवाई की मांग की है। इधर दूसरी ओर ओड़गी लॉक के ग्राम गिरजापुर के लोगो ने अतिरिक्त चावल नही दिए जाने की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुँचे थे।गिरजापुर के लोगो ने दिए शिकायत में कहा है कि अक्टूबर माह का चावल कई राशनकार्ड धारियों को नही दिया गया है पूछने पर नही आने की बात कही जा रही है।लोगो ने राशनकार्ड धारियों को चावल दिलाये जाने की मांग की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में किया पेश

Share 14 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ीरायपुर,11 अप्रैल 2025 (ए)।छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले …

Leave a Reply