गदग@शिक्षक की पिटाई से मासूम छात्र की मौत

Share


गदग ,20 दिसम्बर 2022 (ए)। कर्नाटक के गदग जिले में एक शिक्षक की क्रूरता सामने आई है जिसने शिक्षक जैसे पेशे को शर्मशार कर दिया है। उन्होंने हैवानियत की सारी हदें पार कर एक बच्चे की जान ले ली। शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला । आलम यह कि इसी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करने वाली बच्चे की मां ने उसे बचाने की कोशिश की, तो सनकी शिक्षक ने उन्हें भी घायल कर दिया। आरोप यह है कि छात्र की लोहे के रॉड से पिटाई करने के बाद सनकी शिक्षक ने उसे खिड़की से नीचे फेंक दिया। आरोपी शिक्षक का नाम मुथप्पा हडगली बताया जा रहा है।
बेटे को बचाने के प्रयास में मां भी घायल
पुलिस के अनुसार, यह घटना नरगुंड तालुक के हदली गांव में हुई, जहां मुथप्पा हडगली ने कथित तौर पर 10 साल के भरत पर लोहे की रॉड से हमला किया और फिर उसने बच्चे को इमारत की पहली मंजिल से फेंक दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक ने भरत की मां गीता बाराकेरा को भी पीटा, जो स्कूल में एक संविदा शिक्षिका है और अपने बेटे को बचाने गई थी।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply