सूरजपुर@अम्बिकापुर क्सूचना शिविर में ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी

Share


स्काउट गाइड पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन की अनेक गतिविधियों से होंगे रूबरू

सूरजपुर, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सूरजपुर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छाीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त माननीय विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर व राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के आदेशानुसार राज्य मुख्य कार्यालय के पत्र क्र. 1156 के परिपालन में संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय शिक्षा विभाग सरगुजा व जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट/ गाइड के निर्देशन में जिला संघ सूरजपुर ने शिक्षा विभाग के स्काउट गाइड को राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं साहसिक गतिविधियों में भाग लेने सूरजपुर रेल्वे स्टेशन से रवाना किया गया।
बता दें कि पचमढ़ी में यह साहसिक शिविर 20/ 12/ 2022 से 24/ 12/ 2022 तक पांच दिवसीय आयोजित है। जो जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदा पटेल, जिला सचिव उमेश गुर्जर व जिला संगठन आयुक्त बेलभद्र देवांगन के नेतृत्व में पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में भागीदारी हेतु पचमढ़ी रवाना किया गया।
टीम को एडीओसी कन्हैया सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये
पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में शामिल होने वाले स्काउट गाइड को एडीओसी कन्हैया लाल सोनी ने सूरजपुर के उचडीह रेल्वे स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर जिले के स्काउट गाइड जत्था को पचमढ़ी जाने रवाना किया गया। पंचमढ़ी (मध्यप्रदेश) भारत स्काउट गाइड का राष्ट्रीय मुख्यालय है जहां हर वर्ष अनेक गतिविधियां संचालित होती है। जिसमें पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर शामिल है। इस पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पंचमढ़ी में भाग लेने सूरजपुर जिले से प्रभारी भैयाथान विकास खंड सचिव अशोक दुबे, अंशुल दिकसेना, गाइडर में प्रेमनगर गाइडर सुश्री ज्योति कुर्रे सहित 38 स्काउट गाइड रवाना हुए हैं।
साहसिक गतिविधियाँ स्काउट गाइड के व्यक्तित्व विकास में सहायक:- कृष्ण कुमार ध्रुव
भारत स्काउट एवं गाइड प्रेमनगर लॉक काउंसलर व भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा भारत स्काउट एवं गाइड देश के युवाओं में साहसिक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है है जिसके लिये 1992 से सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं (मध्यप्रदेश) में नेशनल एडवेंचर संस्थान जो राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र पचमढ़ी में स्थित है जो “ट्रेकर्स का स्वर्ग” है । संस्थान के माध्यम से प्रतिवर्ष बरसात के दिनों को छोड़कर दस दिवसीय एडवेंचर कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाते हैं, जिसमें 14 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं । इस साहसिक कार्यक्रम के अंर्तगत ट्रेकिंग (पदयात्रा), रात्रि स्काउटिंग, नक्षत्रा ज्ञान, सीमित साधनों से भोजन बनाना, पुल निर्माण, शेल्टर बनाना, पर्वतारोहण, शिलारोहण, बाधाओं को पार करना, रास्ता ढूंढना और भी अनेक साहसिक गतिविधियाँ करने का अवसर दिया जाता है। इसके साथ आस-पास के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शमिल किया जाता है भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के सदस्य पूरे वर्ष विभिन्न स्तरों पर कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से सतत जुड़े रहते हैं जो उनके अंदर सेवा भावना के साथ व्यक्तित्व विकास में सहायक है।
इस अवसर पर जिला संघ से जिला सचिव उमेश गुर्जर, डीओसी बेलभद्र देवांगन, डीओसी गाइड अभय मुरुम, डीटीसी गाइड अरुणा एक्का, जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह, जिले के लॉक सचिव में रामानुजनगर विजेंद्र साहू, प्रेमनगर असफाक अली, प्रतापपुर प्रेमसिन्धु मिश्रा, ओड़गी कुंजलाल यादव, सूरजपुर चित्रकान्त जायसवाल, रोवर लीडर विनय तिवारी, रोवर लीडर व प्रेमनगर लॉक काउंसलर कृष्ण कुमार ध्रुव, राकेश सिंह, अनामिका भगत, रुचि कुशवाहा सहित जिले के पदाधिकारियों ने स्काउट गाइड के शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दिए।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply