सूरजपुर@नपा उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरण

Share

सूरजपुर, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। नगर पालिका उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने सूरजपुर के सुभाष चौक स्थित प्राथमिक पाठशाला में पहुंचकर विद्यार्थियों को ठंड से बचने के लिए ऊनी स्वेटर वितरण किया इस दौरान उन्होंने इस स्कूल से जुड़ी यादों को साझा करते हुए कहा कि यह वही स्कूल है जहां मैं स्वयं कक्षा 5वीं तक पढ़ा हूं और मैं जैसे ही स्कूल के क्लास रूम में प्रवेश करता हूं मुझे अपने बचपन का बड़ा सुखद अनुभव होता है और सारी यादें ताजा हो जाती हैं। फिर चाहे वह शिक्षकों से जुड़े हुए विषय हो या सहपाठियों से,इस दौरान विद्यार्थियों से मिलते जुलते हुए सब का परिचय प्राप्त किया। तथा बच्चों को अपने भविष्य को तराशने के लिए बेहतर ढंग से पढ़ने पर जोर दिया एवं समाज तथा राष्ट्र की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।इस दौरान पत्रकार प्रवेश गोयल जी देव गुप्ता जी तथा प्रधान पाठक कनक गोयल जी शिक्षक प्रकाश सोलंकी जी एवं अन्य शिक्षक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply