अंबिकापुर, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। मां कुदरगढ़ी कंपनी मैनपाट क्षेत्र से बाक्साइट खनन कर बतौली विकासखंड के ग्राम चिरगा में एल्युमिना प्लांट स्थापित करने की योजना है। चिरगा में प्लांट खोले जाने का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वहीं कुछ ग्रामीण प्लांट खोले जाने का समर्थन भी कर रहे हैं। मंगलवार को ग्राम चिरगा व आसपास के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लगभग 8 से 10 पिकअप में सवार होकर अंबिकापुर पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर प्लांट खोलने का समर्थन किया और कहा कि प्लांट खुलने से हम लोगों को रोजगार मिलेगा। समर्थन में आए ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि हम लोग खेती बाड़ी करने के बाद बेरोजगाहर हो जाते हैं। जिसे जीवन यापन में काफी परेशानी होती है। ग्राम चिरगा में एल्युमिना प्लांट स्थापीत किए जाने से हम लोगों को रोजगार मिलेगा और मजदूरी करने दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा। समर्थन में आए ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द प्लांट स्थापीत कर चालू कराने की मांग की है। ताकि हम सब को रोजगार मिल सके।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …