बैकुण्ठपुर@भाजपा समर्थित वंदना राजवाड़े ने लिया नामांकन फार्म,एक जुटता से लड़ेंगे चुनाव: कृष्ण बिहारी जायसवाल

Share

  • भाजपा समर्थित वंदना राजवाड़े ने लिया नामांकन फार्म, एक जुटता से लड़ेंगे चुनाव:कृष्ण बिहारी जायसवाल
  • 2023 का सेमीफाइनल साबित हो सकता है कोरिया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 का उप चुनाव।
  • उप चुनाव में 81 पोलिंग में लगभग 48 हजार मतदाता जो करेगे प्रत्याशियों के भाग का फैसला

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ कोरिया में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। यह सरगर्मी आने वाले 2023 के लिए नहीं बल्कि कोरिया जिले में होने वाले जिला पंचायत उप चुनाव क्रमांक छह के लिए है। इसे सत्ता का सेमीफाइनल भी माना जा सकता है। क्योंकि इस चुनाव परिणाम के महज 6-7 माह के भीतर ही विधानसभा 2023 के चुनाव अपने रंग में नजर आने लगेगा।
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती वंदना राजवाड़े ने दो सेट में नामांकन फार्म लिया जिसके लिए उन्होंने बकायदा 2000 रूपए का शुक्रिया अदा किया। आपको बता दें कि स्वर्गीय विजय राजवाड़े के निधन के पश्चात जिला पंचायत क्रमांक 6 का यह उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाडे की अच्छी पकड़ है और वंदना राजवाडे उनकी पुत्रवधु है…राजनीति में पकड़ रखने वाले इस सीट का परिणाम भली-भांति जानते हैं। बताया जाता है कि इस सीट में लगभग 30 ग्राम पंचायत के लगभग 48 हजार वोटर 81 पोलिंग बूथ में वोट करेंगे। इसका मतलब यह है कि बैकुंठपुर विधानसभा का 40 फीसदी से अधिक क्षेत्र इस उपचुनाव के रंग में रंगा रहेगा। इस लिए इसे 2023 का सेमीफाइनल माना जाना पूरी तरह वाजिब भी है। आज वन्दना राजवाड़े ने जब अपना नामांकन लिया तो उस वक्त भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, पार्षद भानु पाल, पंकज गुप्ता, सुभाष साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े,सलमान अहमद, धीरेंद्र साहू,अभय मिश्रा, पप्पू प्रजापति, सहित अनेक भाजपाई उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े व भाजपा के सिपहसलार रेवा यादव के साथ वंदना राजवाड़े ने दो चरण में पहले ही लोगो से सम्पर्क कर अपनी पैठ बना ली है एकजुटता के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे-भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि पूरा संगठन व कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ कर जीतेंगे, पार्टी में कहीं कोई गुटबाजी नही है सब एक हैं। जीत ही सच्ची श्रद्धांजलि-जिला पंचायत उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी वंदना राजवाडे ने कहा कि पूरी पार्टी उनके साथ है, सेवा की भावना से वह राजनीति में कदम रख रही हैं…कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर चुनाव की जीत ही मेरे पति स्व.विजय राजवाड़े को सच्ची श्रद्धांजलि होगी..।


Share

Check Also

एमसीबी@नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को भेजा गया जेल

Share एमसीबी,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, के द्वारा क्षेत्र में …

Leave a Reply