उज्जैन ,19 दिसम्बर 2022 (ए)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में मोबाइल बैन करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जी हां 20 दिसंबर यानी आज से महाकाल मंदिर के प्रांगण में मोबाइल पर प्रतिबंध लागू कर दिए गए है।
मोबाइल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब मानसरोवर, प्रशासनिक कार्यालय और गेट नंबर चार पर क्लॉक रूम तैयार किये गए हैं। खास बात ये है कि, ये रूम आज के दौर के मुताबिक हाईटेक व्यवस्था से तैयार किए गए हैं। इनमें हर भक्त के लिए पर्सनल लॉकर बनाया गया है। मोबाइल जमा करने पर श्रद्धालु के लिए एक बारकोड जारी किया जाएगा। खास बात ये भी है कि, जो श्रद्धालु मोबाइल रखने आएगा, दोबारा उसी को ही मोबाइल लौटाया जाएगा। यहां श्रद्धालु का मोबाइल के साथ फोटो लिया जाएगा। मोबाइल जमा करने और वापस लेने आने वाले भक्तों की लाइन अलग – अलग रखी जाएगी, ताकि व्यवस्था बनी रहे।
