अंबिकापुर/राजपुर@एसडीएम के दुर्व्यवहार से परेशान महिला पटवारियों ने कमिश्नर से की शिकायत

Share


अंबिकापुर/राजपुर 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसडीएम राजपुर द्वारा इन दोनों महिला पटवारियों को किसी व्यक्ति विशेष को अनुचित लाभ दिलाने हेतु अपने मंशानुरुप गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु दबाव बनाया गया है। ये महिला होते हुए भी इस प्रकार की प्रताडऩा को सहन करते हुए कुछ दिनों तक दिन एवं देर रात्रि तक अपने कार्य को करते रहे, फिर भी एसडीएम चौधरी को इन पर किसी प्रकार की दया नहीं आई। इस मामले की शिकायत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राम लखन सिंह पैकरा ने कमिश्नर से की है। आगे उन्होंने कहा कि एसडीएम चौधरी द्वारा इनकों धमकी दिया जाने लगा कि मैं रात को 12 बजे भी बुलाउंगा तो आना पड़ेगा और मेरे मंशानुरूप कार्य करना पड़ेगा और यदि नहीं आते हो तो तुम्हारे उपर जांच कमेटी बैठा दुंगा। मेरा कुछ नहीं कर पाओगो, दोनों पटवारी आदिवासी महिला हैं और अपने कार्य स्थल पर रहकर अपने कार्य को कर रही हैं लेकिन एसडीएम चौधरी द्वारा जानबुझकर प्रताडि़त करने की मंशा से कुमारी बीना भगत को राजस्व मुख्यालय से 45 कि0मी0 दूर ग्राम- तोनी में स्थित धान खरीदी केन्द्र एवं अनुमती पैंकरा को मुख्यालय ग्राम-ककना से लगभग 70 कि0मी0 दूर धान खरीदी केन्द्र तोनी से ड्यूटी लगाकर शारीरिक एंव मानसिक दोनों रुप में प्रताडि़त किया जा रहा है। रामलखन ने बताया कि इस संबंध में राजस्व जिला पटवारी संघ का भी बैठक किया गया और संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि एसडीएम चौधरी को जल्द से जल्द जिले से किसी अन्य जिले में नही भेजा गया तो समस्त जिला राजस्व पटवारी संघ कार्य नहीं करेगा और धरना पर बैठ जायेगा ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply