अंबिकापुर,@रॉल प्लाजा रेस्टोरेंट में लगी आग,संचालक की सूझबूझ से पाया गया काबू

Share


अंबिकापुर, 18 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर के चोपड़ापारा स्थित होटल कृषदक्ष में संचालित रॉल प्लाजा रेस्टोरेंट में रविवार की सुबह आग लग गई। इस दौरान रेस्टोंरेंट में कोई ग्राहक नहीं थे। संचालक व स्टाफ ही थे। संचालक की सुझबुझ से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। वह फायर सेफ्टी गैस सिलेंडर को फोड़कर आग बुझाया। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाने का काम किया।
जानकारी के अनुसार शहर के भगवानपुर निवासी अनूप अग्रवाल चोपड़ापारा स्थित कृष दक्ष होटल में रॉल प्लाजा रेस्टोरेंट चलाता है। रविवार की सुबह वह स्टाफ के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा और साफ सफाई कराने के बाद कीचन में गैस चुल्हा जला ही रता था कि अचानक चिमनी में आग पकड़ ली। इस दौरान रेस्टोरेंट में कोई ग्राहक नहीं थे। इस लिए अफरातफरी की स्थिति निर्मित नहीं हुई और रेस्टारेंट संचालक अनूप अग्रवाल ने अपनी सुझबुझ से कीचन में लगे 3 फायर सेफ्टी गैस सिलेंडर को फोड़ कर आग को फैलने से रोक दिया। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह बुझाया। रेस्टोरेंट संचालक के अनुसार आगजनी में कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply