कोलकाता@पूर्वी क्षेत्र से खत्म हुआ नक्सलवाद

Share


जी-20 को लेकरकिया खास आग्रह
कोलकाता,17 दिसम्बर 2022(ए)।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अगले एक वर्ष के दौरान उनके राज्यों में आयोजित होने वाले जी-20 से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान अपने राज्यों की सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन स्थलों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का आग्रह किया। 
गृह मंत्रालय के मुताबिक, अमित शाह ने कहा कि देश के पूर्वी क्षेत्र में वामपंथी उग्रवाद या नक्सलवाद लगभग समाप्त हो गया है। इस पर इस निर्णायक प्रभुत्व को बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए। यह इन राज्यों में फिर से उभरना नहीं चाहिए। यहां देश के अन्य हिस्सों के बराबर विकास होना चाहिए।
ड्रग्स के खिलाफ अभियान को और तेज करने की जरूरत’
केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि वे जिला स्तर पर एनसीओआरडी प्रणाली का निर्माण सुनिश्चित करें और नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई के लिए इसकी नियमित बैठक करें। आज देश में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई निर्णायक चरण में है और एआई के जरिए ड्रग्स के खिलाफ अभियान को और तेज करने की जरूरत है।
बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल सचिवालय में हुई 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अवैध घुसपैठ, सीमा पार तस्करी और भारत-बांग्लादेश सीमा से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। 
बैठक में शामिल हुए हेमंत सोरेन-तेजस्वी यादव
अधिकारी ने कहा कि 25वीं ईजेडसी बैठक में राज्यों के बीच परिवहन सुविधाओं और जल-बंटवारे पर भी बातचीत हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के उनके समकक्ष हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और ओडिशा के मंत्री प्रदीप अमत ने भाग लिया।
सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक
शाह परिषद के अध्यक्ष हैं। उनके साथ बैठक में गृह मंत्रालय के पांच अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दो घंटे से थोड़ा अधिक समय तक चला।
बैठक में नहीं पहुंचे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के नवीन पटनायक शनिवार के सत्र में शामिल नहीं हुए। अधिकारी ने कहा कि बाद में शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री से सचिवालय की 14वीं मंजिल पर उनके कक्ष में मुलाकात की। बैठक में हिस्सा लेने के बाद शाह असम के लिए रवाना हो गए है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply