अंबिकापुर, दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जमीन खरीद-बिक्र के नाम पर धोखधड़ी के मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी कन्हैयालाल पाण्डेय निवासी नमनाकला अम्बिकापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक सरगुजा के समक्ष उपस्थित होकर जमीन बिक्री अनुबंध कर आरोपी गिरजा प्रसाद राजवाड़े साकिन जगदीशपुर द्वारा धोखाधड़ी कारित कर 7 लाख 76 हजार रूपय नगद लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं किये जाने एवं रजिस्ट्री की रकम वापस नहीं करने की लिखित शिकायत किया गया था। मामले मे प्रार्थी कि शिकायत पर चौकी मणिपुर मे जांच पश्चात तत्काल धारा 420 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पाया गया कि आरोपी गिरजा प्रसाद राजवाड़े ग्राम जगदीशपुर के द्वारा ग्राम जगदीशपुर के अपने 8 डिसमिल भूमि को आवेदक कन्हैयालाल पाण्डेय को रूपये 8 लाख 40 हजार रूपये में विक्रय करने हेतु सौदा तय कर दोनो पक्षो के द्वारा नोटरी के माध्यम से अनुबंध पत्र तैयार कर नगद एवं चेक के माध्यम से कुल 7 लाख 76 हजार रुपये प्राप्त करने उपरान्त भी उक्त जमीन को कन्हैलाल पाण्डेय को रजिस्ट्री न कर धोखाधड़ी की घटना कारित किया गया हैं, प्रकरण सदर के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया हैं, मामले के आरोपी गिरजा प्रसाद के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है। सम्पूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौसी, सहायक उपनिरिक्षक ललन गुप्ता प्रधान आरक्षक सतीश सिंह,महेश्वर सिंह, आरक्षक अलोक कुजूर, दिनेश यादव सक्रिय रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …