कोरबा,@एनटीपीसी कोरबा ने 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2022 को उल्लास और उत्साह के साथ मनाया

Share


कोरबा, 16 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा में 08 से 14 दिसंबर 2022 तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2022 को उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया ढ्ढइस दौरान ऊर्जा दक्षता प्रबंधन समूह द्वारा आयोजित समारोहों में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिता आयोजित की गई ढ्ढ इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।समापन समारोह में एनटीपीसी कोरबा के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें बी.आर. राव, सीजीएम ओएंडएम और मधु एस. जीएम मेंटेनेंस शामिल थे। समारोह के दौरान, 22वीं बीईई एनर्जी मैनेजर एंड एनर्जी ऑडिटर परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया टॉप 01 और 02 रैंकर्स, सीएंडआई से राघव अग्रवाल और ऑपरेशन से आयुष गोयल को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। दोनों विजेता एनटीपीसी कोरबा से हैं। 08 से 14 दिसंबर 2022 तक एनटीपीसी कोरबा में ‘री-यूस, रेडयुस, रीसायकल’ की थीम पर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया था। ऊर्जा सप्ताह के दौरान, डीपीएस, केंद्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर और गवर्नमेंट हाई स्कूल, जमनीपाली जैसे स्कूलों में पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताओं, म्जि़ आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी थी ।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply