Breaking News

अंबिकापुर,@सीनियर सिटीजन फोरम अम्बिकापुर का कोरवा-पंडो ग्राम चंगोरी में करेगा गर्म कपड़ों का वितरण

Share


अंबिकापुर, 16 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। नर सेवा ही नारायण सेवा को चरितार्थ करते सीनियर सिटीजन फोरम फ़ॉर सिविल राइट्स अम्बिकापुर के वरिष्ठ जन अपने अध्यक्ष विष्णु प्रताप अग्रवाल की अगुवाई में 20 दिसंबर को जिला बलरामपुर के सुदूर एवं पहुंच विहीन गांव चंगोरी में जो कोरवा-पंडो बाहुल्य है अपना सेवा कैम्प रखा है। फोरम के सचिव आईबी तिवारी के अनुसार करीब 1000 जरूरत मंद लोगों को कम्बल,500 शिशुओं को टोपा, 1000 बच्चों को ब्रेड-बिस्कुट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उस सम्बन्ध में तैयारी जारी है, फोरम के सभी सदस्य वहां जाने को अत्यंत उत्साहित है।इसी तारतम्य में लगातार हर हफ्ते जिला चिकित्सालय के डिलीवरी, बच्चा वार्ड में कमजोर वर्ग की महिलाओं, पुरुषों, बच्चों को कम्बल, टोपे वितरित आज वितरित किए गए। मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि फोरम के सभी सदस्य समर्पित भाव से मानव सेवा के विभिन्न पहलुओं पर लगातार काम करते है,जिसके क्रियान्यवन हेतु प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को वैठक आयोजित की जाती है।फोरम का सबसे अनूठा काम शंकर घाट स्थित मुक्तिधाम का रख-रखाव है,आज वहाँ जन सहयोग से 7 शव फ्रीजर,शव दाह हेतु5 शेड 12 शव ट्रे तथा शव दाह हेतु लकड़ी उपलध रहती है।शव दाह उपरांत संस्कारो के लिए शेड,आवश्यक बेदी और पौधे उपलध कराए गए है।शव दाह के समय परिजनों हेतु सुरच्छित बैठने हेतु शेड,सीढियां,तथा आवश्यक जल ठंढा-गरम,गीजर बाथरूम ,ओवरहेड वाटर टैंक अलावा वातावरण को शुद्ध रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पेड़-पौधे लगाए गए है।संस्कार की सुविधा हेतु नदी का घाट सीढियां कॉन्क्रीट ढलाई की गई है।पीपल के वृक्ष लगाए गए है ताकि एक पॉइंट पर मृतक के परिजनों को समस्त सुबिधा उपलध हो।मानव मूल्यों और सहयोग को धर्म मानकर काम कर रहे सामाजिक संगठन सीनियर सिटीजन फोरम फॉर सिविल राइट्स अंबिकापुर निरंतर जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने हमेशा प्रयासरत रहा है ,जिसमे लोगो की सराहना,अनुदान,संबल एवं सहयोग फोरम के वर्तमान 40 सदस्यों का आधार है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply