Breaking News

मनेन्द्रगढ़@पक्ष-विपक्ष को जनता से नहीं कोई सरोकार,जनता के लिए गोड़वाना गणतंत्र पार्टी भर रही हूंकार

Share

  • सत्ता सता रही तो विपक्ष भी मौन, गोड़वाना जनता के लिए उत्तरी मैदान में।
  • जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने विधायक से 4 वर्षों के काम का मांगा पूरा हिसाब।

मनेन्द्रगढ़ 15 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले में दोनों राष्ट्रीय पार्टियां जनता के मुद्दे को लेकर निरंकुश दिख रही हैं एक के हाथ में सत्ता है तो सत्ता के बावजूद जनता से सरोकार नहीं दिख रहा है, वहीं दूसरा विपक्ष में बैठकर भी जनता की समस्याओं को देखकर मौन बैठा है, जनता के लिए इस समय कोई रोशनी की चिंगारी दिखा रहा है तो वह है गोड़वाना गणतंत्र पार्टी लोग भले ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक समुदाय विशेष से जोड़ कर देखते हैं पर यह एक ऐसी पार्टी है जिसका नाम भले ही एक समुदाय विशेष से जुड़ा हो पर चिंता तो यह सब की करते हैं, इस समय लोगों के हित के लिए गोड़वाना गणतंत्र पार्टी विरोध के स्वर अपनाती नजर आ रही है और मैदान में जनता के लिए लड़ाई लड़ने उतर चुकी है, इनकी लड़ाई सिर्फ इतनी हैं कि जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि जनता के लिए काम करें ना कि अपने जेब भरने के लिए काम करें।
गोगपा एमसीबी जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरों से जनता से जुड़े सवालों को पूछ रहे हैं उनका सवाल है कि  बिजली और कानून व्यवस्था को लेकर प्रेस मीडिया सोशल मीडिया पर जो काम बता रहे हैं  क्षेत्रीय विधायक उसका प्रमाण क्या है? झूठे वादे के सिवा कोई काम कांग्रेस सरकार के विधायक ने नहीं किया है डोमनापारा से शंकरगढ़ मार्ग में पुल निर्माण हेतु 271.92 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक कमरो ने कहा कि बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश की भूपेश सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि सभी क्षेत्रों में अच्छे कार्य कर रही है, प्रदेश की प्रथम विधानसभा का दर्जा प्राप्त, भरतपुर-सोनहत में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। भरतपुर सोनहत विधानसभा में सड़क और पुल-पुलियों के लिए अब तक प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी राशि मंजूर की जा चुकी है और प्रस्तावित विकास कार्यों का गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन भी हो रहा है सोशल मीडिया पर खबर प्रकाशित होने पर गोगपा एमसीबी जिला अध्यक्ष ने विधायक के सभी बातों को खोखला बताते हुए कहा की कांग्रेस सत्ता में आने के बाद वादा की थी बिजली बिल हाफ होगा वह तो हुआ नहीं प्रधानमंत्री नल योजना का कार्य भी अभी पूर्ण नहीं हुआ, बीजेपी ने भी जिला में कोई कार्य नहीं किया 4 वर्ष पूरे होने को है ग्राम पंचायत चनवारीडान्ड दो किलोमीटर का है नाली निर्माण का कार्य अब तक नहीं हुआ मुश्किल से 25 से 30 लाख  लागत का काम है। पूर्व में चंपा देवी पावले ने भी उस कार्य को नहीं किया, जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने बताया की विधायक महोदय बताएं, क्या-क्या काम 4 वर्षों में हुआ है, उसका पूरा हिसाब जनता को दें, अपने 4 साल की उपलब्धि तो खबर प्रकाशित करवा चुके अब हिसाब दे विधायक, सिर्फ और सिर्फ ठगने के अलावा मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कोई कार्य नहीं हुआ है। एमसीबी जिला तो बना लेकिन कानून प्रशासन की बात करते हैं। मनेंद्रगढ़ थाने में उप निरीक्षक की बजाए थाना निरीक्षक अब तक नियुक्त क्यों नहीं किए गए यह बड़ा सवाल है,इसको लेकर भी जिलाध्यक्ष गोंगपा लगातार प्रश्न उठा रहे हैं। उन्होने मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली की कई बार शिकायत भी की है और नए निरीक्षक की पदस्थापना की बात भी वह करते आ रहें हैं। गोंगपा की सक्रियता देखकर लगता है कि जनसरोकार से जुड़े मामलों को लेकर वह गंभीर बनी रहने वाली है और लगातार सरकार के कामकाजों का हिसाब वह मांगने वाली है। गोंगपा की सक्रियता देखकर यह भी लगता है कि भविष्य में गोंगपा प्रदेश स्तर तक अपनी सक्रियता बढ़ाकर सत्ता के लिए अपना मजबूत दावा पेश करेगा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply