Breaking News

नई दिल्ली @चुनाव आयोग ने राज्यसभा और विधान परिषद के लिए उपचुनावों की घोषणा की

Share


नई दिल्ली , 31 अक्टूबर 2021 (ए)। भारत चुनाव आयोग ने केरल और पश्चिम बंगाल की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद की एक सीट और आंध्र प्रदेश में तीन सीटों और तेलंगाना में छह सीटों के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की है। चुनाव आयोग के एक बयान में कहा गया है, आयोग ने केरल की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया और सभी प्रासंगिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अब केरल और पश्चिम बंगाल में विधान परिषद के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है।
11 जनवरी को केरल से जोस के. मणि और 15 सितंबर को पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद अर्पिता घोष के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की ये दो सीटें खाली हो गईं, जिनके लिए उपचुनाव होना है। केरल में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के पास 99 विधायकों की ताकत है और विपक्षी युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के पास 41 विधायक हैं। ऐसे में एलडीएफ के आसानी से राज्यसभा सीट जीतने की संभावना है। संभावना है कि एलडीएफ यह एक सीट अपनी घटक केरल कांग्रेस (एम) को ही दे देगा। इस पार्टी के जोस के. मणि ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था और अपने गृह क्षेत्र पाला से हार गए। इस उपचुनाव में उनके उम्मीदवार होने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह अपना ध्यान अपने दिवंगत पिता के विधानसभा क्षेत्र पर केंद्रित कर रहे हैं। उनके पिता ने लगातार पचास वर्षो तक विधायक रहकर रिकॉर्ड कायम किया था।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply