Breaking News

अम्बिकापुर @भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Share

अम्बिकापुर 31 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के पूर्व गृह मंत्री लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित। सरगुजा, जिले के ग्राम कुम्हरता (नवानगर) में ग्रामीणों की उपस्थिति में जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सर्वप्रथम वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम कि शुभारम्भ की गई इसके बाद भारत कि प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं लोहपुरुष के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संघटक शिव प्रसाद अग्रहरी ने इंदिरा गांधी के योगदान का पावन स्मरण किया एवम् उपस्थित ग्रामीणों के मध्य इंदिरा गांधी की जीवनी एवम् लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा किए गए देश के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बैंकों का राष्ट्रीयकरण,हरित क्रांति, स्वतंत्र भारत में रियासतों का एकीकरण,किसान,मजदूर, दलित,शोषित,आदिवासी हितों का संवर्धन सहित सर्वहारा वर्ग के उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर एक मजबूत, शसक्त,स्वतंत्र तथा आत्मनिर्भर भारत को विश्व के मानचित्र पर एक नए भारत का निर्माण किया एवम् छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में महामंत्री द्वय आरिफ खान एवम् संदीप चौहान जी ने महान नेताओं के परिप्रेक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए एवम् कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया और संकल्प लिया की उनके खून की एक एक बूंदें एक नए भारत का निर्माण करती रहेगी। इसके पश्चात माह का अंतिम रविवार होने के साथ जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन(रवि मिलन)का कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय संविधान का सम्मान करते हुए देश की एकता,अखंडता की रक्षा और राष्ट्रीय ध्वज जो हमारे आन बान शान का प्रतीक है ध्वज वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयनाथ के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा झंडा फहराकर सांप्रदायिक ताकतों से देश को बचाने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों ने कांग्रेस सेवादल के मासिक ध्वज वंदन की सराहना की तथा जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा को अपने ग्राम पंचायत कुम्हार्ता में पुनः मासिक ध्वज वंदन का कार्यक्रम आयोजन करने का आमंत्रण दिया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर बाबुसराम, शिवराम, लुरण, चंद्रदेव, मान साय, सुरेन्द्र सिंह,दिनेश सिंह,अमर,धरम साय, तिजू, जितेंद्र सिंह,अमन,कृष्णा, बाबू सिंह, मिट्ठू, सोमेश्वर,उत्तिम सिंह,उमा शंकर सहित कांग्रेस सेवादल के स्वयं सेवक उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply