Breaking News

अंबिकापुर@45 ग्राम वासियों को 7 साल बाद भी नहीं मिला वन अधिकार पट्टा

Share


आजाद सेवा संघ एवं ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर, 15 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में संघ के कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि शासन वन भूमि गूगल मैप मशीन द्वारा वन विभाग ने जमीन का नापा किया गया था। ग्राम वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में तीन पीढ़ी से सरपंच सचिव और वनरक्षक दोनों मिलकर सूची जमा किया गया था पर उनके फार्म को कार्यालय में जमा नहीं किया गया जिसके कारण आज तक 7 साल हो गया हम सभी ग्राम वासियों 7 साल आज तक तहसील के कार्यालय में चक्कर लगाते रहे हैं। पूर्व में भी ग्राम वासियों द्वारा कार्यालय में आवेदन कई बार दिया है पर सचिव और वनरक्षक सूची द्वारा भोले भाले ग्राम वासियों को बार-बार गुमराह किया जाता है और कहा जाता है कि सूची जमा नहीं हुआ है। ग्राम वासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब घर से हम लोग जाते हैं हम लोग के पास बनाने का समय नहीं है बनवाने का पैसा मांगते हैं। संघ के द्वारा और ग्राम वासियों के द्वारा कहा गया है कि 7 दिवस के अंतराल में उनकी इस समस्या पर कोई भी करवा ही नहीं किया जाता है तथा दिवस के बाद ग्राम वासियों के द्वारा बहुत ही उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सोते समय उपस्थित रहे संडे के जिलाध्यक्ष आनंद पटेल ग्रामीण महासचिव संजय बड़ा रवि गुप्ता राजगुरु विवेक टेकाम राजपाल मोहन कुमार विष्णु कुमार अलग राजापुर दीपक बालेश्वर मोहास आए सोहर राजेश प्रेमा शंकर लाकड़ा हरि आदि भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply