Breaking News

कोरबा@कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज के लाफा क्षेत्र में मादा भालू की मिली लाश

Share


कोरबा, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।कटघोरा वन मंडल घने वन से आच्छादित है जहां विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणियों का बसेरा है। लेकिन पिछले कुछ समय से जंगल में वन्य प्राणियों को बेहतर रहवास नहीं मिल पा रहा है। इस कारण लगातार वन्य प्राणी भटक कर रिहायशी क्षेत्र पहुंच रहे हैं और उनकी मौत भी हो रही है। नया मामला कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज में सामने आया है। जहां लाफा गांव में कौशिक फार्म हाउस के पास एक मादा भालू की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली । ग्रामीणों ने सुबह जब भालू की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। भालू के शव मिलने की सूचना पाते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। भालू की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पिछले कुछ महीनो में कई वन्य प्राणियों की जान चली गई । एक तरफ वन विभाग कटघोरा उनकी देखभाल पर खर्च करने के साथ व्यवस्थाओं में सुधार करने के दावे करते नहीं थक रहा,वहीँ जमीनी हकीकत कुछ और ही दर्शा रहा है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply