रायपुर@भूपेश ने क्यों कहा राज्यपाल तो भोली महिला हैं,आदिवासी हैं,निश्छल हैं

Share


उन्होंने कहा था कि जैसे ही विधेयक आएगा हस्ताक्षर कर देंगी,बीजेपी के लोग उनपर दबाव बनाए हुए हैं
रायपुर,14 दिसम्बर 2022(ए)।
राज्य में आरक्षण पर राजनीति अभी समाप्त नहीं हुई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी अपने एक बयान में कहा है कि, भाजपा के लोग आरक्षण विरोधी हैं, ये लोग चाहते ही नहीं कि आरक्षण मिले। राज्यपाल तो भोली महिला हैं, आदिवासी हैं, निश्छल हैं।
उन्होंने कहा था कि जैसे ही विधेयक आएगा हस्ताक्षर कर देंगी। अब तक उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किया है। स्पष्ट है कि भाजपा के लोग उन पर दबाव बनाए हुए हैं। इसलिए अब वें आरक्षण विधेयक पर किंतु-परंतु कर रही हैं, उन्हें तत्काल आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा-आरक्षण किसी एक वर्ग के लिए नहीं सभी वर्गों के लिए होता है। प्रदेश के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना ही चाहिए। भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ मजाक बनाकर रख दिया है। हमारी सरकार ने पिछले 4 सालों में हर वर्ग के विकास के लिए काम किए है।
भाजपा के 15 सालों में एक चाउंर वाले बाबा मिले थे, उन्होंने नान घोटाला कर दिया। हमारी सरकार में अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया । हमारी नीतियों से हर वर्ग को आर्थिक लाभ हो रहा है। संकट के दौर में भी हमारी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत तमाम क्षेत्रों में काम किए गए है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply