प्रतापपुर@फुटबॉल प्रतियोगिता में कडि़या की टीम ने चौरा को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया

Share


प्रतापपुर, 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। स्व राजेन्द्र गुप्ता की स्मृति में प्रतापपुर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कडि़या की टीम ने चौरा को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया।स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के मुख्य आतिथ्य में विजेता उपविजेता टीम के साथ अन्य पुरस्कार वितरित किया गया।
स्व राजेन्द्र गुप्ता प्रतापपुर के नामचीन खिलाड़ी थे,लम्बी बीमारी के बाद दो साल पहले उनकी मौत हो गई थी जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नवयुवक मंडल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है।इस साल प्रतियोगिता का फाइनल मैच कडि़या और चौरा के बीच खेला गया।फाइनल मैच रोमांचकारी था और निर्धारित समय में दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पाई और मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट में हुआ जिसमें कडि़या की टीम 2 के मुकाबले 3 गोल से विजयी रही।इससे पहले फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्कूल शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस कर मैच की शुरूआत की।मैच के उपरांत विजेता टीम को 20 हजार नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार नगद व ट्रॉफी भेंट की गई।इनके साथ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पप्पू सिंह चौरा,फारवर्ड सुखलाल नेटी कडि़या, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार कडि़या के राजेश सिंह को दिया गया।पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेलना चाहिय चाहे वह कोई भी खेल हो।ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले खेलो की बात करें तो ज्याददतर प्रतिभा यहीं से आती है।पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे भी हर तरह के खेल में हिस्सा लेते थे,बस स्टैंड के इस मैदान में भी उनका बहुत समय गुजरा है और फुटबॉल भी खेला है।उन्होंने कहा कि खेलो को बढ़ावा देने का उनका हमेशा से प्रयास रहता है,इस मैदान को विकसित करने कई तरह के काम कराएंगे।विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने कहा कि खेलों से शरीर तो स्वस्थ्य रहता ही है,आर्थिक और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।उन्होंने विजेता और उपविजेता दोनों टीमो को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने भी सम्बोधित किया।पुरस्कार के लिए ट्रॉफियां नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी अग्रवाल की ओर से दी गईं,फाइनल मैच के दौरान रेफरी की भूमिका डी तिग्गा,लाइनमैन की भूमिका पार्षद सोला व मुन्ना ने निभाई। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश गुप्ता सतीश चौबे, बनवारी गुप्ता ,,आयोजन समिति के मोहन पांडेय,दीनानाथ गुप्ता,रहीम खान,विजय ठाकुर,मनोज जायसवाल,बलदेव गुप्ता,अरविंद कश्यप अशोक गुप्ता ,अमन गर्ग सरगुजा कांग्रेस की जिला महामंत्री हेमंती प्रजापती,नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश तायल,भानु गुप्ता, ,जितेंद्र कश्यप, काजू कश्यप,प्रकाश गुप्ता सहित सीईओ जनपद पंचायत प्रतापपुर निजामुद्दीन,राकेश मोहन मिश्रा व अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply