अहमदाबाद@मृतकों के परिजनों को और मिलेगा 10-10 लाख रुपए

Share


अहमदाबाद,13 दिसंबर 2022 (ए)। हाल ही में गुजरात के मोरबी पुल हादसे ने पूरे देश के गमगीन कर दिया था। इस हादसे में 135 लोगों की जान चली गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे। हादसे में मरने वालों को गुजरात सरकार ने मुआवजा देने का एलान किया था। इसके बाद, हाईकोर्ट ने इस मामले को संज्ञान लिया था और छह विभागों से जवाब तलब किया था । वहीं, गुजरात सरकार ने हाई कोर्ट के समक्ष दायर एक हलफनामे में कहा कि घटना में मृतकों में से प्रत्येक के परिवारों को अतिरिक्त मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।
मृतक के परिजनों को दिया जाएगा 10 लाख रुपये का मुआवजा
गुजरात हाई कोर्ट के समक्ष दायर अपने हलफनामे में राज्य सरकार ने कहा कि मोरबी पुल ढहने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को कुल 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा । वहीं, घायलों को एक-एक लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। मोरबी नगर पालिका और गुजरात सरकार ने हाई कोर्ट के समक्ष यह हलफनामा दायर किया।
सरकार से सख्त कार्रवाई की उम्मीद: कोर्ट
उल्लेखनीय है कि गुजरात हाई कोर्ट ने मोरबी कांड की गंभीरता को देखते हुए 7 नवंबर को दुर्घटना का स्वतः संज्ञान लिया था और गृह विभाग सहित अधिकारियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी थी । हाईकोर्ट ने आदेश दिया, हम राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की उम्मीद करते हैं । वहीं, नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मोरबी पुल हादसा एक भारी त्रासदी थी. शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय से समय-समय पर सुनवाई करने के लिए कहा, जो पहले से ही इस मामले में सुनवाई कर रहा था । 


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply