बैकुण्ठपुर @मेरे पूरे विधानसभा क्षेत्र में बरदिया शिक्षा का अलख जगा रहा है:अंबिका सिंहदेव

Share

  • डॉ राधाकृष्णन विद्यालय बरदिया में मनाया गया वार्षिकोत्सव स्थानीय विधायक रही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
  • विधायक अंबिका सिंहदेव के हाथों शिक्षक हुए सम्मानित।

बैकुण्ठपुर 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरदीया में स्थित डॉ राधाकृष्णन विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, स्कूल के बच्चों ने वार्षिक उत्सव में एक से एक सांस्कृतिक प्रस्तुति से अतिथियों का मनमोहा।
12 दिसम्बर सोमवार को ग्राम बरदिया में संचालित डॉ राधाकृष्णन् विद्या मंदिर हाई स्कूल मे वार्षिकोत्सव/गुरू सम्मान समारोह 2022 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अंबिका सिंहदेव विधायक बैकुण्ठपुर के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वार्षिकोत्सव व गुरु सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्हें छात्र/ छात्रायो के द्वारा वंदना गीत, स्वागत गीत, राज्यकी गीत व सामूहिक नृत्य, नाटक का मंच की प्रस्तुति किया गया, विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा विद्यालय के -प्रतिवेदन की प्रस्तुति के दौरान बच्चो के परीक्षा परिणाम मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्राओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित कराया गया। विशेष रूप से विधायक महोदया से मंदिर व विद्यालय परिवार मे सांस्कृतिक मंच व दो कमरे व पेयजल व्यवस्था की माग रखी गयी। प्रमुख विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, विनोद शर्मा की उपस्थित होकर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। अतिथि कृष्ण बिहारी जायसवाल, अचल राजवाड़े सत्यम् साह, पंकज गुप्ता, योगेन्द्र मिश्रा, रमेश देवांगन, प्रदीप गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, अशोक साहू, शैलेष शिवहरे, बलराम अग्रवाल, आशीष शुक्ला विद्यालय के छात्र/छात्रा कुठे प्रिया अंजनी छाया, रितेश, जय कुमार राजवाड़े, आयुषि, राहूल, भूपेन्द्र, प्रिति, दीप्ति, माचल दिव्या, रिंकू मोनिका, संजु राजा विलेश, अभिषेक का विशेष योगदान रहा।
बिहारी लाल राजवाड़े द्वारा मांग को उचित ठहराते हुए मंदिर व विद्यालय परिसर मे सांस्कृतिक मंच कमरे पेयजल व्यवस्था बैठक व्यवस्था को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग विधायक महोदया के सामने रखी, गुरुयों का सम्मान इस कार्यक्रम का थीम ‘गुरू का सम्मान एक कहानी के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए मो0 अबरार उ.मा.वि बरदिया), अनिल (प्राचार्य उ.मा. वि. बरदिया), शिव बाहू शैक्षिण समन्वयन-बरदिया का रोरी तिलक व माल्यार्पण कर गुरुओ का सम्मान किया गया। साथ मे रामसुंदर राजवाड़े एवं राधेश्याम राजवाडे का (जमीन दाता) का सम्मान विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम ‘के दौरान पूर्व छात्रा कु. प्रीति ने भी उदबोधन प्रस्तुत किया, कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के शिक्षक चन्द्र प्रकाश नापित, तुलेश्वर राजवाड़े, श्रीमती ज्योति दुबे, बिरेन्द्र कुमार, कैलारावती, कुछ विनिता पूर्व छात्र/ छात्राये उपस्थित रहे।
विधानसभा क्षेत्र मे यह विद्यालय शिक्षा का अलख जगा रहा है
विधायक अंबिका सिंहदेव ने कहा की मै स्व. रामचन्द्र सिंहदेव के राह कदम पर चलते हुए श्री गौरी शंकर दुबे व श्रीमती शकुन्तला दुबे जी को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त अतिथियो का अपने शब्दों से सम्मानित करते हुए ग्राम बरदिया मेरे विधानसभा क्षेत्र मे पूर विधानसभा क्षेत्र मे शिक्षा का अलख जगा रहा है यहाँ के बच्चे / बच्चियाँ पढाई के साथ-साथ कला, खलखुद, सामान्य ज्ञान संस्कार सभी क्षेत्रा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। विद्यालय परिवार के द्वारा रखी गयी मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने की सहमति डी गई।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply