अंबिकापुर, 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कार्य में अनियमितता व लापरवाही पाए जाने पर शासन द्वारा सरगुजा जिले के खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी को निलंबित कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अवसर सचिव द्वारा किया गया है। इनके खिलाफ सरगुजा जिले में उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान भण्डारण की मॉनिटरिंग नहीं किए जाने, उचित मूल्य दुकानों की नियमित मासिक निरीक्षण, पर्यवेक्षण नहीं किए जाने के कारण जिले के राशनकार्डधारियों को समय पर खाद्यान्न प्राप्त नहीं होने नवीन राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदन पत्र का समय-सीमा में निराकरण नहीं किया जाना, समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग एवं चावल जमा कराने में मानिटरिंग नहीं किया जाना तथा जिले में वन नेशन वन राशनकार्ड योजना अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की मॉनिटरिंग नहीं किए जाने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है
