अंबिकापुर,@नवजात बच्चों के मौत के मामले में शिशु रोग विशेषज्ञ निलंबित,हटाए गए एमएस

Share


अंबिकापुर, 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजातों की मौत मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने 2 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है। 5 दिसंबर को जब नवजातों की मौत का मामला सामने आया तो स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया था। जांच पश्चात अवर सचिव ने सीनियर रेसीडेंट (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ. कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जांच में यह पाया गया कि एसएनसीयू में भर्ती बच्चे गंभीर थे, इसके बाद भी 4 दिसंबर की रात डॉ. कमलेश ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में उन्हें सूरजपुर जिले के जिला चिकित्सालय सह अधीक्षक कार्यालय में अटैच किया गया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. लखन सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
अवर सचिव ने उन्हें अस्पताल अधीक्षक के पद से मुक्त करते हुए उनकी जगह डॉक्टर आरसी आर्या को संचालक सह प्राध्यापक पैथोलॉजी विभाग के साथ अस्पताल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। डॉ. लखन सिंह प्राध्यापक मेडिसिन विभाग बने रहेंगे। नवजातों की मौत मामले से पूर्व 29 नवंबर को प्रतापपुर अस्पताल से रेफर होकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल आई एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई थी, वहीं बच्चे ने भी दम तोड़ दिया था। इस मामले में ड्यूटी पर पदस्थ डॉ. मंजू एक्का की घोर लापरवाही पाई गई। प्रसूता के गंभीर होने की जानकारी के बाद भी वे ड्यूटी से नदारद थीं। इस मामले में उन्हें भी सस्पेंड किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें भी सूरजपुर जिला चिकित्सालय सह अधीक्षक कार्यालय में अटैच किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply