अंबिकापुर@हरसागर तालाब का हुआ सौंदर्यीकरण

Share


अंबिकापुर, 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर के तालाबों को साफ सफाई कर स्ट्रीट लाई व तालब के चारों तरह आकर्षक पेंटिंग से सजा कर घेरा कराया जा रहा है। वहीं लोगों को टहलने व बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है। पहले चरण में वार्ड नंबर 40 हरसागरर तालाब का सौंदर्यीकरण का काम पूर्ण हुआ। वार्ड के पार्षद फौजिया बाबार इदरीसी द्वारा कराए गए कार्यों को नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने भी तारीफ की और कहा कि इसी तरह शहर के अन्य तालाबों को भी सौंदर्रीकरण कराया जाएगा। पार्षद ने फौजिया बाबार इदरीसी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस ङ्क्षसहदेव व शफी अहमद के अनुशंसा पर 7 लाख की लागत से यह कार्य पूर्ण हुआ है। वार्डवासियों द्वारा पिछले कई वर्षों से हरसागरर तालाब को सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी। आकर्षक र्स्ट्रीट खंभा, लाइट व तालाब के चारों तरफ बैठने की व्यवस्था की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply