दुर्ग@छत्तीसगढ़ की बेटी निवेदिता ने रचा इतिहास

Share


वायुसेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर बनीं
दुर्ग 12 दिसम्बर 2022(ए)।
छत्तीसगढ़ की बेटी निवेदिता शर्मा को जल्द ही भारतीय वायुसेना में प्रदेश की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त होने जा रहा है। दुर्ग में पली-बढ़ी निवेदिता को 17 दिसंबर को हैदराबाद स्थिति प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में फ्लाइंग ऑफिसर की पदवी से विभूषित किया जाएगा। शुरू से मेधावी रही खंडेलवाल कॉलोनी की निवेदिता नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग के पूर्व प्रबंधक अशोक कुमार शर्मा की पुत्री हैं। निवेदिता ने स्कूल से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई दुर्ग-भिलाई में ही की है। निवेदिता 17 दिसंबर को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के परेड में शामिल होंगी। इस परेड का हैदराबाद से डीडी वन में सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुबह 9 से 10 बजे के बीच कम्बाइंट ग्रेजुएशन परेड होगा। इसके बाद 10 से 10.50 बजे तक एरोबेटिक डिस्प्ले होगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply