- बैकुंठपुर विधायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन,आयोजन में बैनर को लेकर नाराज हुईं विधायक
- सार्वजनिक स्थलों कार्यक्रमों में विधायक से दूर अलग बैठती नजर आ रहीं हैं जनपद उपाध्यक्ष
- कभी विधायक के साथ उनके बगल में बैठा करतीं थीं जनपद उपाध्यक्ष
- क्या है इसकी वजह क्यों बढ़ी दूरी इसको लेकर जनचर्चा यही,विधायक जनपद उपाध्यक्ष के बीच जनपद सीईओ को लेकर बढ़ी दूरी
- जनपद सीईओ को बैकुंठपुर जनपद से हटाने जनपद उपाध्यक्ष लगातार करतीं रहीं प्रयास
- विधायक ने जनपद सीईओ को हटाने जनपद उपाध्यक्ष का नहीं दिया साथ
- जनपद सीईओ मनमाने कार्यों पर नहीं देते अपनी सहमति, बिना मूल्याकंन नहीं करते निर्माण कार्यों का भुगतान
- यही वजह है कि विधायक से जनपद उपाध्यक्ष की बढ़ गई है दूरी
–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 12 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधायक और जनपद पंचायत बैकुंठपुर की उपाध्यक्ष के बीच आजकल दूरी देखने को मिल रही है। कभी एकसाथ मंचों पर बैठने वाले इन जनप्रतिनिधियों की आपसी दूरी अब मंचों पर भी देखी जा रही है और दोनों दूर दूर बैठने लगे हैं और बीच मे अंतर भी इतना रहने लगा है कि आपस मे वार्तालाप की गुंजाइश भी नहीं रहती। बैकुंठपुर विधायक और जनपद उपाध्यक्ष बैकुंठपुर के बीच यह दूरी अभी हाल फिलहाल में ही देखने को मिल रही है और अब यह दूरी जनचर्चा का विषय बनने लगी है और लोग अपने अपने स्तर पर कयास भी लगा रहें हैं कि विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है ऐसा क्या हो रहा है कि बैकुंठपुर विधायक के कभी खास सिपहसालार माने जाने वाले लोग अब उनसे दूर होते जा रहें हैं और दूरी दिखने भी लगी है।
बैकुंठपुर विधायक फिलहाल आगामी चुनाव को लेकर गंभीर हैं
बैकुंठपुर विधायक फिलहाल आगामी चुनाव को लेकर गंभीर हैं और वह अब फूंक फूंककर कदम रख रहीं हैं ऐसा सुनने को मिल रहा है और माना जा रहा है कि विधायक अब उन तमाम लोगों से दूरी बना रहीं हैं जिनकी जमीनी पकड़ कमजोर हो चुकी है और जो भी अवसर पाकर सरकार के कार्यकाल में गलत तरीके से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहें हैं और जनता के बीच जिनकी छवि धूमिल हो रही है। बैकुंठपुर विधायक से जनपद उपाध्यक्ष की बढ़ी हुई दूरी को लेकर इसी तरह की चर्चा है और बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर के वर्तमान सीईओ बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जारी विकास कार्यों निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खुद आंकलन करने जाते हैं और गुणवत्ताविहीन कार्यों का मनमाने कार्यों का भुगतान वह नहीं होने देते और इसी वजह से जनपद उपाध्यक्ष व सीईओ जनपद बैकुंठपुर में लगातार तनातनी बनी रहती है और जिसको लेकर जनपद उपाध्यक्ष ने कई बार यह प्रयास किया कि बैकुंठपुर जनपद पंचायत के सीईओ बदल दिए जाएं जिस मामले में विधायक ने उनका साथ नहीं दिया और दूरी का कारण यही मामला बना।
क्या विधायक की केवल सहमति नहीं मिलने की वजह से जनपद सीईओ नहीं हटाये गए?
जनपद उपाध्यक्ष ने जनपद सीईओ को हटाने जिला स्तर पर तो प्रयास किया ही लेकिन उसके अलावा उन्होंने प्रदेश स्तर पर भी प्रयास किया और कई मंत्रियों तक अपना विरोध जनपद सीईओ को लेकर दर्ज कराया लेकिन बैकुंठपुर विधायक की केवल सहमति नहीं मिलने की वजह से जनपद सीईओ नहीं हटाये गए और पद पर बने रहे। बैकुंठपुर जनपद पंचायत में वैसे तो कई अन्य कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य हैं और कई का जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर कोई विरोध नहीं है बल्कि उनका समर्थन है कि उनके द्वारा जिस तरह जनपद अंतर्गत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाता है वह जरूरी है और तभी त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था का लाभ ग्राम के अंतिम तक पहुंच सकता है। वैसे जनपद उपाध्यक्ष केवल जनपद सीईओ को नहीं हटाये जाने की वजह से विधायक से दूर होती चलीं गईं या विधायक ने जनपद उपाध्यक्ष से स्वयं दूरी बनाई इसको लेकर यदि देखा जाए तो यही समझ मे आता है कि विधायक ने दूरी बनाई और वह आगामी चुनाव में किसी प्रकार का कोई खतरा आमजनों से मोल नहीं लेना चाहतीं क्योंकि जनता के बीच जाकर ही उन्हें चुनाव लड़ना है।
जनपद उपाध्यक्ष पति ने
कुछ ऐसे मंच साझा किए या ऐसे मंच स्वयं लगाए जहां विधायक की उपस्थिति ही नहीं थी
जनपद उपाध्यक्ष के पति जो शासकीय सेवा में हैं और बावजूद इसके वह खुलकर नेतागिरी करते हैं और निर्माण कार्य करते हैं यह भी एक वजह बताई जाती है कि विधायक ने जनपद उपाध्यक्ष से दूरी बनाई क्योंकि विधायक का जनपद उपाध्यक्ष के पति के विद्यालयीन समय पर नेतागिरी करने के मामले को लेकर भी आमजनों में नाराजगी देखी जा रही थी और कहीं न कहीं विधायक का ही सह है जनपद उपाध्यक्ष पति के बिना कार्य वेतन लेने मामले में यह भी विधायक की छवि धूमिल करने वाला मामला बन रहा था। अब बात जो हो बैकुंठपुर विधायक व जनपद उपाध्यक्ष के बीच की यह दूरी लगातार बनी रहने वाली है या इस दूरी में कमी आगे देखी जाएगी यह तो वक्त बताएगा लेकिन जनपद उपाध्यक्ष की तरफ से लगता नहीं कि अब विधायक से दूरी कम करने का प्रयास करते दिखेगा और दूरी घटेगी क्योंकि हाल फिलहाल में जनपद उपाध्यक्ष व उनके पति ने कुछ ऐसे मंच साझा किए या ऐसे मंच स्वयं लगाए जहां विधायक की उपस्थिति ही नहीं थी बशर्ते उन वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति थी जो लगातार विधायक से दूर रहते चले आ रहे थे कुलमिलाकर विधायक से जनपद उपाध्यक्ष की दूरी स्थाई होने जा रही है जो तस्वीरों से भी समझा जा सकता है।
विधायक के मुख्य आतिथ्य
में हुआ आयोजन,बैनर को लेकर नाराज हुईं विधायक
कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के ग्राम उरूमदुगा के आश्रित ग्राम जगदीशपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल उत्सव का आयोजन किया गया एवम इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बैकुंठपुर विधायक कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल उत्सव कार्यक्रम के दौरान ग्राम जगदीशपुर में हर घर जल हेतु नल से पानी प्रदाय कर योजना का शुभारंभ किया गया एवम क्षेत्रीय विधायक ने इस दौरान सभी उपस्थित ग्रामवासियों को शपथ भी दिलाया। कार्यक्रम चूंकि जल जीवन मिशन का था और जल जीवन मिशन केंद्र एवम राज्य सरकार का संयुक्त मिशन है ऐसे में कार्यक्रम के लिए लगाए गए बैनर में मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की तस्वीर बैनर में नहीं लगाया गया था और इसी वजह से बैकुंठपुर विधायक ने अपनी आपत्ती दर्ज करते हुए बैनर में तस्वीर नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहीं और जिनकी विधायक से दूरी चर्चा का विषय रही क्योंकि कभी एकसाथ रहने वाले दो जनप्रतिनिधियों की बीच की दूरी को लेकर सभी जिज्ञासु देखे गए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुशरो भी आमंत्रित रहीं। कार्यक्रम में जल एवम स्वक्षता को लेकर उद्बोधन का क्रम भी चला और सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना उद्बोधन दिया।