कोरबा@भाजपा अध्यक्ष राजीव सिंह प्रशासन के एजेंट की तरह कर रहे काम,उनका अपना कोई एजेंडा नहीं

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,11 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने जिला प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कहा के भाजपा अध्यक्ष राजीव सिंह प्रशासन के एजेंट की तरह काम कर रहे, उनका अपना कोई एजेंडा नहीं ढ्ढ उन्होंने कहा के भाजपा शासन के दौरान कोरबा शहर में भारी वाहनों के बढ़ते दबाव उससे होने वाले प्रदूषण एवं सड़क दुर्घटनाओं से कोरबा की जनता को निजात दिलाने के उद्देश्य से कोरबा शहर से बाहर नये ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने की परिकल्पना की गयी थी । वर्ष 2016-17 में तत्कालीन सांसद बंशीलाल महतो एवं तत्कालीन कलेक्टर मोहम्मद अदुल केसर की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर व्यापक बैठक आयोजित की गई थी ढ्ढ इस सर्वदलीय बैठक में कोरबा के विधायक व वर्तमान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रूमगरा में नया ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था । बैठक में अंततः डॉ. बंशीलाल महतो ने बरबसपुर को ही प्राथमिकता दी और सर्वसम्मति से इस स्थान को चयनित कर लिया गया। भाजपा शासन काल में ही बरबसपुर में ट्रांसपोर्ट नगर को स्थापित किये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी , लेकिन भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह जो की पैराशूट अध्यक्ष हैं, जिन्होंने जमीनी स्तर पर कभी काम नहीं किया है, इसलिए उन्हें भाजपा शासनकाल में लिए गए प्रमुख निर्णयों की जानकारी नहीं है, वह केवल प्रशासन की ओर से तैयार की गई स्कि्रप्ट मीडिया के सामने पढ़ते हैं। इसके पहले भी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारियों के बचाव में मैदान में उतरे हैं ,जनहित मुद्दों को लेकर जनता के लिए काम करने की जगह प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ की कठपुतली बन कर रह गये हैं, उन्हें प्रशासन की एजेंट की तरह काम करने की जगह जनता के हित में काम करने चाहिए ढ्ढ निगम महापौर ने भाजपा अध्यक्ष पर सवाल करते हुए कहा के क्या डॉ. राजीव सिंह ने झगरहा क्षेत्र में जमीन खरीद रखा है, इसलिए प्रशासन की वकालत कर रहें हैं कही ऐसा तो नहीं प्रशासन ने उन्हें झगरहा में जमीन देने का वादा कर दिया हो । आखिर ऐसी क्या वजह है कि जब कभी भी प्रशासनिक अधिकारियों की जनविरोधी कार्यों का विरोध किया जाता है तो, भाजपा अध्यक्ष उनके साथ खड़े नजर आते हैं । महापौर राजकिशोर ने आगे बताया के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नगर निगम को 72.91 एकड़ भूमि आवंटित है इसमें 40.36 एकड़ नये ट्रांसपोर्ट नगर के लिए चिन्हित किया गया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में यह शामिल है ढ्ढ एस ई सी एल, वन विभाग, पी डल्यू डी समेत सभी महत्वपूर्ण विभागों से अनापçा प्रमाण पत्र भी मिल चूकें है। इसके अलावा आम ईश्तहार के माध्यम से दावा आपçा मंगाकर उनका निराकरण भी कराया जा चुका है। अब इन सब कार्यों के पूर्ण होने के बाद प्रशासन द्वारा बरबसपुर में ट्रांसपोर्ट नगर को बनाए जाने को लेकर अड़ंगा क्यों लगाया जा रहा , यह तो समझ से परे है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply