- सोनू कश्यप –
प्रतापपुर , 10 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। नगर पंचायत प्रतापपुर के अंतर्गत प्रतापपुर भैयाथान मार्ग मे बन रही सीसी नाली में इन दिनों निर्माण एजेंसी के कर्मचारी निर्धारित मापदंडों के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं। हालत यह है कि सीसी नाली में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, बावजूद इसके अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अफसरों की अनदेखी के कारण ही निर्माण एजेंसी मनमानी करने पर उतारू हो रही है। सीसी नाली में लोकल सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ठेकेदार की मिलीभगत से दुकानदार नाली में ऐंगल लगाकर टीनशेड लगाकर नाली के खुदाई के फौरन बाद मिट्टी को बराबर ना करके डायरेक्ट ढलाई की जा रही है। नागरिकों का कहना है कि नाली में सीमेंट, गिट्टी, रेत में तय मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है। वही लोक निर्माण विभाग के बिना इंजीनियरों की देखरेख में कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए कार्य में इंजीनियर की उपस्थिति नहीं है मनमाने ढंग से ठेकेदार द्वारा सड़क के बगल में ही नाली बनाया जा रहा है साथ ही लोगों ने यह भी आरोप लगाए है कि ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से कही ज्यादा जगह ली जा रही है तो कही कम जगह में नाली निर्माण किया जा रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से गुणवाापूर्ण निर्माण कराने की मांग की है।
रात के अंधेरे में हो रही है ढलाई
लोक निर्माण विभाग द्वारा मनाया जा रहे नाली निर्माण में कार्य का अंदाजा इसे ही लगाया जा सकता है कि ठेकेदार के द्वारा रात के अंधेरे में ढलाई कर दी जा रही है किसी नाली में इस्तेमाल किए जाने वाला सरिया भी लोकल कंपनी का है
भडके जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि -शिव भजन मराबी
घटिया निर्माण को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मराबी ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर जमकर भड़के उन्होंने कहा कि जिस भी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है गुणवाा युक्त और अच्छे से कार्य कराया जाए कार्य में गुणवाा नहीं होने पर जिला पंचायत के सामान्य सभा में उठाया जाएगा काम सही नहीं होने पर मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत की जाएगी इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर सुधीर बड़ा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने पर संपर्क नहीं हो पाया।
