कोरबा, @कोरबा जिले में दो स्थान पर अवैध डिपो खोलकर कोयला चोरी व भंडारण कराने के मामले में खनिज विभाग ने की करवाई

Share

कोरबा, 09 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। करतला क्षेत्र में दो स्थान पर अवैध डिपो खोलकर कोयला चोरी व भंडारण कराने के मामले में खनिज विभाग ने करवाई एफआईआर । मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। कोरबा-हाटी मार्ग किनारे करतला क्षेत्र में खान ढाबा के पीछे और चांपा में अवैध कोयला डिपो खुल गया था। एक सप्ताह पहले 30 नवंबर को पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा था, जहां चांपा में वीरेंद्र सिंह राठिया की निजी भूमि में 30 मीट्रिक टन कोयला का अवैध भंडारण पाया, वहीं खाना ढाबा के पीछे लोहरी सिंह राठिया के जमीन पर बिल्हा (बिलासपुर) निवासी पंचानंद राय भूमिहार ने 10 टन कोयला का भंडारण किया। दोनों ही अवैध डिपो पर तौल कांटा, वाहन समेत लेनदेन के दस्तावेज मिले थे। संयुक्त जांच दल ने उक्त दोनों प्रकरण में चोरी कर खनिज कोयले का अवैध रूप से भंडारण करना पाया, जिसके आधार पर खनिज अधिकारी प्रमोद कुमार नायक ने पुलिस को मामले में एफआईआर के लिए प्रतिवेदन सौंपा। इसके आधार पर करतला थाना में आरोपी कोल माफिया पंचानंद राय समेत उसके अवैध कार्य के लिए जमीन उपलध कराने वाले वीरेंद्र सिंह व लोहरी सिंह के खिलाफ एकराय होकर चोरी का केस दर्ज किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply