Breaking News

बोकारो@50 का दूल्हा नाबालिग दुल्हन के साथ करना चाहता था शादी

Share


बोकारो ,09 दिसम्बर 2022(ए)। झारखंड के बोकारो से एक ऐसा वाक्या सामने आया है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया। दरअसल, यहाँ एक अधेड़ शख्स नाम बदलकर नाबालिग युवती से ब्याह रचाने जा रहा था, तभी अचानक जयमाला के बाद वहां पुलिस आ धमकी, जिसको देखते ही अधेड़ शादी छोड़कर फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, अधेड़ शख्स ने लड़की के गरीब घरवालों को खुद के पुलिस अधिकारी होने का झांसा दिया था जिसके बाद परिजन भी शादी को तैयार हो गए थे. घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र की है.
बताया जाता है कि अधेड़ शख्स बारात लेकर शादी के लिए युवती के घर पहुंच गया और वरमाला का कार्यक्रम भी हो गया. लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है जिसके बाद पुलिस उसे रोकने के लिए शादी स्थल पर पहुंच गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद अधेड़ आरोपी की पोल खुल गई और उसकी सच्चाई सबके सामने आ गई, जिसे जानकर लोग हैरान हो गए. दरअसल अधेड़ (उम्र करीब 50 साल) अपना धर्म और नाम छुपाकर नाबालिग से शादी करने पहुंचा था और एक मामले में वो पहले भी जेल की सजा काट चुका था. मौके पर पुलिस को देखते ही अधेड़ दूल्हा सबकुछ छोड़कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने घरवालों को बताया कि अधेड़ दूल्हा पहले भी चास थाना क्षेत्र के एक मामले में जेल जा चुका है और वह इसी तरह झांसा देकर गरीब हिन्दू परिवार की लड़कियों को फंसाने का काम करता है. पुलिस ने अधेड़ के ऑल्टो कार को बरामद कर लिया है जिसमें पुलिस की नकली वर्दी पाई गई है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की की मां 6 महीने पहले लोन लेने बैंक गई थी. उसी दौरान अधेड़ ने अपना नाम संजय बेसरा बताते हुए महिला का लोन पास कराने का दावा किया.महिला का लोन भी पास हो गया जिसके बाद मुस्लिम अधेड़ शख्स लगातार महिला को फोन करता रहा. बाद में उसने महिला के घर आना जाना शुरू कर दिया.
जब भी वो अधेड़ शख्स महिला के घर आता था तो वो पुलिस की वर्दी में होता था और खुद को दूसरे जिले में पुलिस पदाधिकारी बताता था. गरीब हिन्दू परिवार को अधेड़ के पुलिस अधिकारी होने का भरोसा हो गया. इस दौरान आरोपी ने दावा किया कि वो लड़की के मामा के घर की तरफ ही रहता है. गरीबी के कारण परिवार इस अधेड़ से अपनी बेटी की शादी करने को तैयार हो गया.शादी कार्यक्रम के दौरान पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके बाद उसकी सच्चाई सामने आ गई. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि धर्म छुपाकर अधेड़ परिवार को झांसा देकर हिंदू लड़की से शादी कर रहा था.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लड़की के नाबालिग होने की वजह से उसके घरवालों से भी पूछताछ हो रही है.


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply