मनेंद्रगढ़ 8 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एमसीबी जिलाध्यक्ष ने केवल सिंह मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा मनेंद्रगढ़ थाना में कोई कार्य निष्पक्ष तरीके से नहीं हो रहा है, जल्द ही प्रेसवार्ता करके छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे, इस पर कार्रवाई की मांग करेगे, पुलिस की लीपापोती से कौन ऐसा है जो वाकिफ़ नही होगा, पुलिस प्रयास तो बहुत करती है कि घटना को दुर्घटना साबित कर सके लेकिन पेपरो ने उनकी इस कारगुजारियों की पोल खोल दी जब गाड़ी का फिटनेस खत्म था तो किस तरह से फिटनेस जारी कर दिया गया?
क्या मृतक ड्राइवर के परिवार के प्रति पुलिस विभाग की कोई नैतिक जिम्मेदारी नही बनती की वह मानवता के दृष्टिकोण को मद्देनजर रखते हुए मृतक चालक के घर वालो मुआवजा दे? छत्तीसगढ़ स्थित एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी क्या इतनी भी जहमत नही समझे कि दूसरे राज्य में जाने से पहले सभी गाड़ी के दस्तावेजों की जाँच करते व जिस गाड़ी के समस्त दस्तावेज सही हो उसे ही आरोपी को पकड़ने के लिए दूसरे राज्य ले जाते, थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ की मनमर्जी के कारण ही भेंट चढ़ गया, पुलिस के उच्च अधिकारियों को इस तरह लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि भविष्य में फिर कभी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके अब देखना यह है कि पुलिस के आला अधिकारी इस घटना पर क्या रुख अख्तियार करते है?
वाहन फिटनेश मामले में परिवहन विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं जिस वाहन का फिटनेश फेल हो चुका था उसका फिटनेश बिना वाहन की फोटो लिए और बिना वाहन की जांच किये ही जारी कर दिया गया, क्या 6 दिसम्बर तक ऑनलाइन फिटनेश फेल दिखा रहा था और 7 दिसम्बर को फिटनेश अपडेट हो गया, अब सवाल परिवहन विभाग पर जरूर खड़ा होता है कि ऐसा कैसे संभव हुआ और क्या ऐसा पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ मामला होने की वजह से किया गया, अब पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी और तभी पता चल सकेगा कि कैसे फिटनेश अपडेट हुआ?
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …