अंबिकापुर, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के एक नाबालिग सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए सरगुजा पुलिस को 48 घंटे का बिहार के शेखपुरा में कैंप करनी पड़ी, इसके बाद सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से 20 नग मोबाइल, फर्जी परिचय पत्र के माध्यम से जारी 50 सिम कार्ड, 15 नग एटीएम कार्ड, 11 हजार रुपए नकद व इनका खाते को हल्ड किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
इस मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी हेमन्ती बड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर फोन कर मीशो कंपनी में 25 लाख रुपए का इनाम दिए जाने का लालच देकर 12 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 543580 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। वहीं आईजी राम गोपाल गर्ग व एसपी भावना गुप्ता ने साइबर ठगी के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, एसडीओपी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत गठित कर मामले के आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। विवेचना के दौरान साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम आरोपियों को पकडऩे के लिए बिहार-झारखंड भेजी गई थी। पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं साइबर सेल से की तकनीकी जानकारी से शेखपुरा बिहार से एक नाबालिग सहित 9 अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में विकास कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता अशोक विंद, उपेन्द्र कुमार उम्र 23 वर्ष पिता संटू बिंद, मनीष कुमार पिता प्रमोद बिंद उम्र 19 वर्ष, बीरू पासवान, पिता हलधर पासवान उम्र 24 वर्ष, निवासी कुसुम्भा, थाना-शेखुपरा, जिला-शेखपुरा बिहार, सुचित कुमार, पिता स्व. शिवधारी पासवान उम्र 24 वर्ष, साकिन दरियाचक, थाना-बरबीघा, जिला-शेखपुरा, बिहार, नितिश कुमार, पिता- सिकन्दर पासवान, उम्र 23 वर्ष, साकिन दरियाचक, थाना बरबीघा, जिला-शेखपुरा, राज्य बिहार, कुंदन पासवान पिता अरूण पासवान, उम्र 33 वर्ष, साकिन रमजानपुर थाना बरबीघा, जिला-शेखपुरा, राज्य बिहार, सचिन कुमार, पिता सिकन्दर पासवान, उम्र 28 वर्ष, साकिन दरियाचक, थाना- बरबीघा, जिला-शेखपुरा राज्य बिहार का नाम शामिल है। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
टीम को 48 घंटे की कैँप
के बाद मिली सफलता
ये सभी आरोपी एक गिरोह बनाकर साइबर ठगी करने का काम करते हैं। इनका जंगल से लगे गांव में सेटअप बनाकर लोगों को अलग-अलग नंबर से फोन कर इनाम की राशि बनाकर लोगों को ऑनलाइन ठगी करने का काम करते थे। आरोपी छाीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में करीब 100 से ज्यादा लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं। इन आरोपियों को पकडऩे के लिए गुजरात व उाराखंड की भी पुलिस शेखपुरा बिहार पहुंची थी। सीएसपी ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम को बिहार के शेखपुर में 48 घंटे का कैंप करना पड़ा। पुलिस टीम को स्थानीय वेश-भूषा एवं भाषा का उपयोग कर शेखपुरा पुलिस के सहयोग से अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकडऩे में सफल मिली है।
कार्रवाई में
गांधीनगर थाना व साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अलंगो दास, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, अंशुल शर्मा, जितेश साहू, विकास मिश्रा, रमेश राजवाड़े, सुयश पैकरा, विकास सिंह, संजीव चौबे, अमित विश्वकर्मा, समीनुल फिरदौसी, वीरेंद्र पैकरा, मनीष सिंह, अशोक यादव शामिल रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …